सरगुजा: सिगरेट या तम्बाकू उत्पाद पर उत्पादन की तिथि तो लिखी होती है लेकिन एक्सपायरी डेट या उपयोग की अवधि जैसी कोई टीप नहीं लिखी होती है. ऐसे में उपभोक्ता कैसे जानेंगे की यह मानक है या अमानक? असल में एक्सपायरी डेट लिखने की मनाही विश्व स्वास्थ्य संगठन से है. WHO का मानना है कि सिगरेट या तम्बाकू में अगर एक्सपायरी डेट लिख दी जाए यानी यह बता दिया जाए की निर्धारित तिथि के बाद यह पदार्थ नुकसानदायक होगा, मतलब एक्सपायर होने से पहले वह नुकसानदायक नहीं है, इस तरह का संदेश ना जाए. यही वजह है कि सिगरेट और तम्बाकू उत्पाद में एक्सपायरी डेट नहीं होती है.
सही नहीं है कैंसर से जुड़े सभी भ्रम : विश्व कैंसर दिवस
कैसे जानें एक्सपायरी डेट
एक्सपर्ट बताते हैं कि सिगरेट एक वर्ष में एक्सपायर हो जाती है. लिहाजा उत्पादन तिथि से एक वर्ष बाद यह और अधिक नुकसानदायक हो जाती है. इसी प्रकार तम्बाकू के मानक की पहचान उसके ऊपर लिखी वैधानिक चेतावनी और फोटो से की जा सकती है. भारत सरकार हर वर्ष चेतावनी और फोटो बदलती है. इसके लिये 2 वर्ष की चेतावनी और फोटो उत्पादक को बता दिये जाते हैं. आप भी स्वास्थ्य विभाग के विज्ञापनों में नई चेतावनी और फोटो प्राप्त कर यह जांच सकते हैं की खरीदा जाने वाला उत्पाद मानक है या अमानक.