सरगुजा:परसा कोल खनन कंपनी के एक कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में मौत होने के बाद अब उसकी पत्नी कंपनी से नौकरी की मांग कर रही है. कोल खनन कंपनी में नौकरी की मांग को लेकर शनिवार दोपहर 12 बजे से परसा कोल खनन कंपनी के चेक पोस्ट के सामने बैठी हुई है. महिला के साथ उसकी 21 वर्षीय बेटी भी वहां मौजूद है.
कंपनी ने तहसीलदार को लिखा पत्र दरअसल, परसा कोल खनन कंपनी में काम करने वाले विनोद द्विवेदी खदान से घर वापस आने के दौरान सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए थे, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया थे. कई महीनों तक इलाज के दौरान उनकी नागपुर में मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया. अब विनोद द्विवेदी के मौत के बाद परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट आ गया है.
बातचीत से नहीं निकला हल
विनोद की पत्नी हेमलता द्विवेदी बीते शनिवार से चेक पोस्ट के सामने अबतक बैठी हुई है. इस संबंध में पुलिस अमला और राजस्व अमला के अधिकारी लगातार निगरानी बनाए हुए हैं. जानकारी के मुताबिक विनोद की पत्नी और अधिकारियों के बीच बातचीत भी हुई. हालांकि इस पर कोई सार्थक नतीजा नहीं निकला है. फिलहाल हेमलता अभी भी चेक पोस्ट के समीप ही बैठी है. कुछ गांव की महिलाएं भी महिला के समर्थन में आ रही हैं.
कोरोना महामारी के नियमों के उल्लंघन का हवाला
कोल खनन कंपनी की ओर से तहसीलदार उदयपुर को पत्र जारी किया है. इस संबंध में कंपनी कहना है कि हेमलता द्विवेदी ने कोरोना के दौरान अंतरराज्यीय यात्रा की दिशा-निर्देश का उल्लंघन और नाजायज दबाव बनाना उल्लेखनीय है. कंपनी ने तहसीलदार के नाम से जारी पत्र में उन्होंने माना है कि विनोद द्विवेदी अडानी इंटरप्राइजेज के कार्य में संलग्न कंपनी आदी इंटरप्राइजेज लिमिटेड में कार्यरत थे. 14-8-2019 को सड़क दुर्घटना के बाद कंपनी ने उनके इलाज कराने की बात का उल्लेख भी पत्र में किया है.
परिवार के संपर्क में कंपनी के अधिकारी
पत्र में आगे लिखा गया है कि 8 अगस्त 2020 को नागपुर में इलाज के दौरान विनोद द्विवेदी की मौत हो गई, जिनका अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम में कराया गया. 29 अगस्त को हेमलता द्विवेदी ने खदान के मुख्य द्वार पर बिना सूचना के आ गई. कंपनी का कहना है कि आज भी हमारी पूरी सांत्वना उनके परिवार के साथ है. पूरे घटनाक्रम में अडानी प्रबंधन इनके परिवार के साथ पूरी सांत्वना रखते हुए समय-समय पर पूरा सहयोग करता रहा. आज भी कंपनी के अधिकारी निरंतर परिवार के संपर्क में हैं. वह अभी भी उनसे मिलकर उनकी दुखद घड़ी में सहयोग करना चाहते हैं.
कोरोना के नियमों को पालन करना अनिवार्य
कंपनी का ये भी कहना है कि वर्तमान में कोरोना महामारी के प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए सामाजिक दूरी और क्वॉरेंटाइन के नियमों का पालन करना अनिवार्य है. अतः हेमलता द्विवेदी को समझाकर उन्हें राज्य शासन के नियमों का पालन करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करने और आवश्यक कार्रवाई करने की बात का उल्लेख पत्र में किया गया है.