सरगुजा :एकस्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से एक महिला को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. महिला की हत्या 19 जून को हुई थी.सीतापुर पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए उसके पूर्व प्रेमी को गिरफ्तार किया. पूर्व प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. लेकिन पुलिस की जांच में खुलासा हुआ और आरोपी प्रेमी को सलाखों के पीछे भेजा गया. पुलिस ने आरोपी की बाइक और मोबाइल फोन को जब्त कर उसे जेल भेज दिया है.
किसकी हुई थी हत्या :सीतापुर थाना क्षेत्र के मुड़ापारा नवापारा निवासी 24 वर्षीय प्रमोद नागवंशी की पत्नी बिहानी नागवंशी 19 जून को घर से शौच करने के लिए निकली लेकिन वापस नहीं लौटी. बिहानी की पति और उसके परिजन तलाश कर रहे थे. लेकिन 21 जून को गांव के समीप नहर किनारे बिहानी का शव मिला. प्रारंभिक जांच में महिला की हत्या किए जाने की शंका पर उसका पीएम कराया गया. पीएम में डॉक्टरों ने हत्या की पुष्टि की. मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की जा रही थी. पुलिस के अनुसार जांच के दौरान महिला के मोबाइल फोन की जानकारी तकनीकी माध्यम से हासिल करने के बाद एक व्यक्ति से लगातार फोन पर बात करने की पुष्टि हुई.
संदेह के आधार पर हुई गिरफ्तारी :पुलिस ने संदेह के आधार पर सीतापुर थाना अंतर्गत ग्राम मंगारी जूनापारा निवासी बाबूलाल उर्फ प्रकाश बड़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ की.जिसके बाद प्रकाश बड़ा ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका मृतका से डेढ़ वर्ष पूर्व से जान पहचान और प्रेम संबंध था. शादी के बाद भी दोनों के बीच फोन पर बात होती थी. मिलना जुलना भी होते रहता था. लेकिन इस बीच महिला अन्य युवकों से भी फोन पर बात करती थी. जिसे लेकर आरोपी बाबू लाल नाराज था.
कैसे की हत्या :हत्या को लेकर पुलिस के सामने बाबूलाल उर्फ प्रकाश ने खुलासा किया कि बिहानी का अन्य मर्दों के साथ भी रिश्ता था.जिसके कारण उनके बीच अक्सर विवाद होता था. इस बार भी विवाद हुआ और उसने बिहानी की हत्या कर दी.