छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Extra Marital Affair in Sitapur : एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के कारण पूर्व प्रेमी ने की थी महिला की हत्या, पति से छिपकर पूरी करती थी हसरतें - सीतापुर पुलिस

Extra Marital Affair in Sitapur पुरुषों के एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के किस्से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. इस बार एक महिला का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर उसकी मौत का कारण बन गया. शादी के बाद महिला का अफेयर किसी और मर्द से नहीं बल्कि उसके पूर्व प्रेमी से ही था. सात फेरे लेकर सात वचन देकर सात जन्मों तक महिला ने जिसके साथ सात फेरे लिए उसे ही धोखा दिया.शादी के बाद भी महिला प्रेमी के साथ रिलेशन में रही.जिसका नतीजा काफी खतरनाक निकला.Surguja Crime News

Surguja Crime News
सीतापुर में महिला के अंधे कत्ल का हुआ खुलासा

By

Published : Jun 27, 2023, 1:39 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा :एकस्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से एक महिला को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. महिला की हत्या 19 जून को हुई थी.सीतापुर पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए उसके पूर्व प्रेमी को गिरफ्तार किया. पूर्व प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. लेकिन पुलिस की जांच में खुलासा हुआ और आरोपी प्रेमी को सलाखों के पीछे भेजा गया. पुलिस ने आरोपी की बाइक और मोबाइल फोन को जब्त कर उसे जेल भेज दिया है.

किसकी हुई थी हत्या :सीतापुर थाना क्षेत्र के मुड़ापारा नवापारा निवासी 24 वर्षीय प्रमोद नागवंशी की पत्नी बिहानी नागवंशी 19 जून को घर से शौच करने के लिए निकली लेकिन वापस नहीं लौटी. बिहानी की पति और उसके परिजन तलाश कर रहे थे. लेकिन 21 जून को गांव के समीप नहर किनारे बिहानी का शव मिला. प्रारंभिक जांच में महिला की हत्या किए जाने की शंका पर उसका पीएम कराया गया. पीएम में डॉक्टरों ने हत्या की पुष्टि की. मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की जा रही थी. पुलिस के अनुसार जांच के दौरान महिला के मोबाइल फोन की जानकारी तकनीकी माध्यम से हासिल करने के बाद एक व्यक्ति से लगातार फोन पर बात करने की पुष्टि हुई.

संदेह के आधार पर हुई गिरफ्तारी :पुलिस ने संदेह के आधार पर सीतापुर थाना अंतर्गत ग्राम मंगारी जूनापारा निवासी बाबूलाल उर्फ प्रकाश बड़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ की.जिसके बाद प्रकाश बड़ा ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका मृतका से डेढ़ वर्ष पूर्व से जान पहचान और प्रेम संबंध था. शादी के बाद भी दोनों के बीच फोन पर बात होती थी. मिलना जुलना भी होते रहता था. लेकिन इस बीच महिला अन्य युवकों से भी फोन पर बात करती थी. जिसे लेकर आरोपी बाबू लाल नाराज था.

कैसे की हत्या :हत्या को लेकर पुलिस के सामने बाबूलाल उर्फ प्रकाश ने खुलासा किया कि बिहानी का अन्य मर्दों के साथ भी रिश्ता था.जिसके कारण उनके बीच अक्सर विवाद होता था. इस बार भी विवाद हुआ और उसने बिहानी की हत्या कर दी.

''19 जून को जब मृतका बिहानी नागवंशी आरोपी बाबूलाल उर्फ प्रकाश बड़ा से मिलने पहुंची तो दूसरे युवकों से बात किए जाने को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. विवाद बढ़ने पर आरोपी ने बिहानी नागवंशी की गला दबाकर हत्या कर दी. महिला जिन्दा ना बच जाए इस डर से उसने अपने पास रखे फिनाइल को महिला को पिला दिया और वहां से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.'' विवेक शुक्ला,एएसपी

पत्नी ने नहीं दिया मोबाइल तो नाराज पति ने कर लिया सुसाइड
अवैध स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा,संदिग्ध युवक युवतिया गिरफ्तार
थाने के अंदर दो पक्षों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल

एक्स्ट्रा मैरिटल रिलेशन का अंजाम : शादी के बाद भी अपने पुराने प्यार को ना भूल पाना और फिर एक्स्ट्रा मैरिटल रिलेशन में रहना कितना घातक साबित हो सकता है.बिहानी ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उसका बाबू ही उसका काल बन जाएगा. पति को बिना बताए छिप-छिपकर अपनी हसरतों को दूसरे मर्दों के साथ पूरा करना बिहानी के लिए मौत का सौदा साबित हुआ.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details