सरगुजा: अंबिकापुर में एक बार फिर मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही समाने आई है. अस्पताल स्टाफ ने सफाई के लिए डिलीवरी के लिए आई महिला को बाहर निकाल लिया था. दर्द से तड़पती गर्भवती का प्रसव परिजनों ने हॉस्पिटल के बाहर कराया.
अस्पताल के बाहर कराया प्रसव अंबिकापुर: मेडिकल कॉलेज अस्पताल का कारनामा, कौन खा गया 38 लाख का खाना?
दर्द से तड़पती महिला पर नहीं आया रहम
जानकारी के मुताबिक अस्पताल ने साफ-सफाई के लिए भर्ती मरीजों को बाहर निकाल लिया था. इसी बीच गर्भवती को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. बारिश के दौरान अस्पताल के बाहर महिला दर्द से कराह रही थी लेकिन स्टाफ का दिल नहीं पसीजा. अधिकारी और कर्मचारी ने भी गर्भवती महिला की पीड़ा को नहीं देखा. परिजनों ने महिला को अस्पताल के अंदर ले जाने का आग्रह किया, लेकिन मेडिकल स्टाफ ने अनुमति नहीं दी, जिसके बाद मजबूरन बाहर ही डिलीवरी करानी पड़ी.
सरगुजा: लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या, ज्यादा मरीज आए तो इलाज कहां कराएंगे ?
कुछ दिन पहले ही अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला को ऑपरेशन के बाद एंबुलेंस नहीं मिली थी. परेशान होकर परिजनों ने निजी वाहन संचालक को पैसे दिए लेकिन उसने भी बीच रास्ते में उतार दिया. बाद में महिला और उसके परिवार ने किसी अपरिचित के यहां शरण ली थी और सड़क पर वाहन का इंतजार कर रहे थे. उसी दौरान किसी ने स्वास्थ्य मंत्री को इस बात की जानकारी दी थी तब कहीं जाकर एंबुलेंस की व्यवस्था हुई थी.
दर्द से कराहती रही गर्भवती महिला प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं से जुड़ी ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं, जाने कब इंतजाम सुधर पाएंगे.