सरगुजाःजिले की खराब सड़कों के कारण एक गर्भवति महिला का रास्ते में ही प्रसव कराना पड़ा. एंबुलेंस के स्टॉफ ने सुरक्षित प्रसव कराया. बाद में जच्चा-बच्चा को अस्पलात लाया गया. दोनों की हालात सामान्य है. ये घटना छत्तीसगढ़ के संस्कृति पर्यटन और खाद्य मंत्री के विधान सभा क्षेत्र की है.
रोचक बात ये है कि यहां बीते कई चुनाव सड़क के मुद्दे पर ही हुई है. फिर भी हालात ये हैं कि खराब सड़कों के कारण रास्ते में ही डिलीवरी हो जा रहा है. सीतापुर से चौथी बार विधायक बने अमरजीत भगत इस बार भी सड़क के मुद्दे पर ही चुनाव लड़े थे. सड़क निर्माण के लिए विधायक खुद सड़कों पर लेटकर आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन दुर्भाग्य की बात ये है कि उनकी सरकार बने 2 साल से ज्यादा हो चुकी है और उनके ही क्षेत्र में सड़क नहीं बनी है.
प्रसव पीड़ा के बाद कराया गया था भर्ती