छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जर्जर सड़क से गुजरते वक्त महिला ने एम्बुलेंस में ही दिया बच्चे को जन्म - Sarguja District Hospital

सरगुजा जिले के बतौली की रहने वाली एक महिला को प्रसव पीड़ा के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन सड़क की हालत जर्जर होने के कारण रास्ते में प्रसव पीड़ा और बढ़ गया, जिससे एंबुलेंस में ही डिलीवरी करानी पड़ी.

woman gave birth to a child
महिला ने एम्बुलेंस में ही बच्चे को दिया जन्म

By

Published : Mar 24, 2021, 9:17 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजाःजिले की खराब सड़कों के कारण एक गर्भवति महिला का रास्ते में ही प्रसव कराना पड़ा. एंबुलेंस के स्टॉफ ने सुरक्षित प्रसव कराया. बाद में जच्चा-बच्चा को अस्पलात लाया गया. दोनों की हालात सामान्य है. ये घटना छत्तीसगढ़ के संस्कृति पर्यटन और खाद्य मंत्री के विधान सभा क्षेत्र की है.

रोचक बात ये है कि यहां बीते कई चुनाव सड़क के मुद्दे पर ही हुई है. फिर भी हालात ये हैं कि खराब सड़कों के कारण रास्ते में ही डिलीवरी हो जा रहा है. सीतापुर से चौथी बार विधायक बने अमरजीत भगत इस बार भी सड़क के मुद्दे पर ही चुनाव लड़े थे. सड़क निर्माण के लिए विधायक खुद सड़कों पर लेटकर आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन दुर्भाग्य की बात ये है कि उनकी सरकार बने 2 साल से ज्यादा हो चुकी है और उनके ही क्षेत्र में सड़क नहीं बनी है.

प्रसव पीड़ा के बाद कराया गया था भर्ती

बतौली की रहने वाली कुंती को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था. महिला 7 माह की गर्भवती थी, लेकिन प्रसव पीड़ा बढ़ने और हालत में सुधार नहीं होने पर डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया था. मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाते समय लुचकी घाट के नीचे महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ गई.

एम्बुलेंस में ही कराया गया प्रसव

महिला को पीड़ा होने पर एम्बुलेंस में मौजूद ईएमटी सत्येंद्र और पायलट इरफान ने परिजन की मदद से महिला का सुरक्षित प्रसव कराया. जिसके बाद जच्चा-बच्चा को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिया की वजह से राहगीर हो रहे हादसे का शिकार

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details