सरगुजा: घरेलु हिंसा और दहेज की मांग से परेशान एक महिला ने अपने पति सहित परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ रविवार को शिकायत दर्ज कराई है.
पत्नी ने आरोप लगाया है कि ससुर, जेठ-जेठानी और पति आए दिन दहेज की मांग करते हैं. साथ ही समय-समय पर उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित करते हैं.
पति सहित परिवार पर मामला दर्ज पढ़ें : WORLD AIDS DAY: बेसहारा पीड़ित बच्चों का सहारा बना बिलासपुर का 'अपना घर'
दरअसल पीड़िता ने 2007 में दर्रीपारा के एक लड़के के साथ प्रेम विवाह किया था. विवाह के कुछ महीनों बाद ही महिला के साथ घर वाले दहेज के लिए मारपीट करने लगे. शनिवार रात को परिवार के लोगों ने महिला से मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया था. जिसके बाद महिला ने सखी सेंटर में रात गुजारी और रविवार सुबह महिला थाना शिकायत दर्ज कराई है.