सरगुजा: सरगुजा में ठगी का शिकार बनी महिला ने नदी में कूदकर अपनी जान दे दी है. मामला सीतापुर क्षेत्र के लीचिरमा गांव का है. यहां करोड़पति बनने के चक्कर में एक महिला न सिर्फ ठगी का शिकार बनी बल्कि वो कर्ज में डूब गई. जिसके बाद महिला ने नदी में कूदकर अपनी जान दे दी.
ये है पूरा मामला: गुरुवार की शाम करीब 4 बजे सीतापुर क्षेत्र के लीचिरमा गांव की सेवबती पैकरा ने मांड नदी के पुल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. महिला के आत्महत्या किए जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की. जांच में खुलासा हुआ कि महिला के पास अज्ञात जालसाजों का लॉटरी जीतने वाला मैसेज भेजा गया था. महिला ने वाट्सएप मैसेज भेजने वालों से सम्पर्क किया, जिसके बाद से ही ठगी का सिलसिला शुरू हुआ.
महिला करीब दो सप्ताह से इन जालसाजों के चक्कर में फंस कर कर्ज लेकर उन्हें राशि ट्रांसफर कर रही थी. अंतिम बार उसने 15 हजार रुपए यह सोचकर ट्रांसफर कर दिये कि उसे लाटरी के 25 लाख रुपए मिल जाएगा. जब महिला को पैसे नहीं मिले तो उसने नदी में छलांग लगा दिया.
यह भी पढ़ें:Narayanpur Encounter छोटे बुरगुम के जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़, IED बरामद
मामले में जांच शुरू:इस सबंध में सीतापुर एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल में बताया "अज्ञात लोगों ने मैसेज के जरिये महिला को लॉटरी जीतने के नाम पर ठगी का शिकार बनाया. महिला ने कुछ लोगों से कर्ज लिए हैं. अभी मामले की जांच चल रही है. खातों की जांच व लोगों से पूछताछ के बाद ही ये स्पष्ट हो पाएगा कि महिला पर कितने का कर्ज था. इसके साथ ही ठगों के बारे में भी जानकारी ली जा रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा."