सरगुजा : अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में नवविवाहिता ने अज्ञात कारणों से खुदकुशी कर ली. युवती का शव घर के कमरे में लटका मिला. युवती की मौत को लेकर अब परिजन ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. मृतिका के पिता और चाचा का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. मृतिका के परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में घर से गांजे का पौधा भी बरामद कराया. लेकिन मौके का फायदा उठाकर ससुराल पक्ष के लोगों ने गांजा के पौधा को गायब कर दिया. अब मृतिका के परिजन मामले में जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.
कब हुई थी शादी ? :बलरामपुर जिले के ग्राम आरा के मांझापारा निवासी अब्दुल रऊफ की बेटी रुखसाना खातून की शादी छह माह पहले गोधनपुर निवासी राशिद मंसूरी से हुई थी. इस बीच परिजनों को सूचना मिली कि रुखसाना ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन सबसे पहले गांधीनगर पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी. जहां कमरे में नव विवाहिता का शव लटका था. बेटी का शव लटका देखकर परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने युवती की लाश को मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम कराके परिजनों को सौंप दिया है.वहीं परिजन अब ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं.
.
" नवविवाहिता के आत्महत्या की जानकारी मिली थी. पुलिस द्वारा मर्ग पंचनामा पर घटना की जांच की जा रही है. परिजन ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. गांजा का पौधा कहां से आया इसकी भी जांच की जा रही है" स्मृतिक राजनाला,सीएसपी