छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंबिकापुर में नवविवाहिता ने किया सुसाइड, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप

woman commits suicide in Ambikapur अंबिकापुर शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता ने खुदकुशी कर ली.जिसके बाद नवविवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है.Ambikapur Crime News

woman commits suicide in Ambikapur
अंबिकापुर में नवविवाहिता ने किया सुसाइड

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 12, 2023, 7:57 PM IST

सरगुजा : अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में नवविवाहिता ने अज्ञात कारणों से खुदकुशी कर ली. युवती का शव घर के कमरे में लटका मिला. युवती की मौत को लेकर अब परिजन ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. मृतिका के पिता और चाचा का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. मृतिका के परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में घर से गांजे का पौधा भी बरामद कराया. लेकिन मौके का फायदा उठाकर ससुराल पक्ष के लोगों ने गांजा के पौधा को गायब कर दिया. अब मृतिका के परिजन मामले में जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.



कब हुई थी शादी ? :बलरामपुर जिले के ग्राम आरा के मांझापारा निवासी अब्दुल रऊफ की बेटी रुखसाना खातून की शादी छह माह पहले गोधनपुर निवासी राशिद मंसूरी से हुई थी. इस बीच परिजनों को सूचना मिली कि रुखसाना ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन सबसे पहले गांधीनगर पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी. जहां कमरे में नव विवाहिता का शव लटका था. बेटी का शव लटका देखकर परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने युवती की लाश को मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम कराके परिजनों को सौंप दिया है.वहीं परिजन अब ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं.

.

" नवविवाहिता के आत्महत्या की जानकारी मिली थी. पुलिस द्वारा मर्ग पंचनामा पर घटना की जांच की जा रही है. परिजन ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. गांजा का पौधा कहां से आया इसकी भी जांच की जा रही है" स्मृतिक राजनाला,सीएसपी

ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप :मृतिका के पिता अब्दुल रऊफ के मुताबिक छह माह पहले उन्होंने अपना टैक्टर बेचकर सबसे छोड़ी बेटी की शादी की . शादी में बेटी को पांच लाख रुपए और दहेज का सामान दिया था. शादी के बाद डेढ़ माह तक तो सबकुछ ठीक रहा. लेकिन इसके बाद ससुराल पक्ष उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा. बीच बीच में 5 हजार, 10 हजार तो कभी 15 हजार रुपए उन्होंने बेटी के पति को दिए. शुक्रवार को भी अंतिम बार बेटी का फोन पिता के पास आया था .उसने दो हजार रुपए मांगे थे.सोमवार को पैसा देने को कहा था.लेकिन मंगलवार को उसकी मौत की खबर आई.

ससुराल पक्ष पर गांजे का धंधा करने का भी आरोप :परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग गांजा का धंधा करते थे.जिसका विरोध बेटी करती थी.इसी वजह से बेटी की हत्या की गई है. मृतिका के चचेरे भाई ने बताया कि उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में उनके घर के आंगन से गांजे का पौधा बरामद किया. इस दौरान वीडियो ग्राफी भी की गई थी. पुलिस ने गांजा के विशाल पौधे की जब्ती भी की.लेकिन बाद में उसे गायब कर दिया गया.वहीं पुलिस का कहना है कि गांजा घर में उगाया गया इसके सबूत नहीं मिले हैं.

भूपेश बघेल या चरणदास महंत हो सकते हैं नेता प्रतिपक्ष, पार्टी हाईकमान लेगा अंतिम फैसला
जांजगीर चाम्पा में नारायण चंदेल के आरोप पर भड़के व्यास कश्यप, बीजेपी के आरोप को कश्यप ने किया खारिज
Chhattisgarh Assembly Monsoon Session: एससी एसटी युवाओं के नग्न प्रदर्शन पर बीजेपी ने सीएम भूपेश का मांगा इस्तीफा, अविश्वास प्रस्ताव पर आज चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details