छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंबिकापुर: खाना बनाते वक्त आग की चपेट में आई महिला, इलाज के दौरान मौत - पत्नी का भी झुलसा हाथ

एक महिला खाना बनाने के दौरान आग में झुलस गई, जिसकी इलाज के दौरान अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई.

पत्नी को बचाते वक्त पति का झुलसा हाथ

By

Published : Sep 1, 2019, 9:10 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

अंबिकापुर:सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र की एक महिला खाना बनाने के दौरान आग में झुलस गई, जिसके बाद परिजनों ने महिला को 108 की मदद से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई है.

अंबिकापुर: खाना बनाते वक्त आग की चपेट में आई महिला, इलाज के दौरान मौत

बताया जा रहा है कि हरिपुर की रहने वाली उर्मिला पति रामसाय बीते सोमवार की शाम खाना बनाने की तैयारी कर रही थी, तभी अचानक महिला आग की चपेट में आ गई. महिला की चीख पुकार सुनकर पास में काम कर रहा महिला का पति दौड़कर आया और पत्नी को बचाने की कोशिश की, लेकिन पत्नी को बचाते वक्त उसका हाथ झुलस गया.

इलाज के दौरान मौत
बता दें कि पति ने संजीवनी एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. इस दर्दनाक मौत के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details