सरगुजा: छत्तीसगढ़ की सियासत का सबसे हाई वोल्टेज ड्रामा (high voltage drama) क्या अब थम जायेगा. क्या मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) के बीच ढाई- ढाई साल के मुख्यमंत्री की रस्सा कस्सी अब समाप्त हो जायेगी. संकेत कुछ ऐसे ही मिल रहे हैं. मंत्री सिंहदेव को छत्तीसगढ़ की इस सरकार में दूसरी पारी खेलने का मौका मिलेगा या नहीं, इसका फैसला अब जल्द ही हो जायेगा.
कुछ दिनों से शांत पड़ा यह मामला एक बार फिर सुर्खियों में तब आ गया. जब राहुल गांधी ने टीएस सिंहदेव, भूपेश बघेल और प्रदेश प्रभरी पीएल पुनिया को मिलने अपने निवास पर बुलाया. ऐसा लगने लगा था कि आज की बैठक में राहुल गांधी कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. लेकिन बैठक बे नतीजा निकली. सूत्र बताते हैं कि इस बैठक में टीएस सिंहदेव नाराज नजर आ रहे थे और बैठक से बाहर निकलने के बाद भी वो नाराज ही दिखे.
दोपहर बैठक खत्म होते ही कयासों का दौर फिर शुरू हुआ. मुख्यमंत्री बघेल के सीएम पद पर कायम रहने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया. सूत्र बताते हैं कि इस बैठक में राहुल गांधी ने समन्यव बनाने की कोशिश की और सिंहदेव को मुख्यमंत्री पद छोड़ बाकी सारे अधिकार और सम्मान देने का प्रस्ताव रखा गया. लेकिन बात नहीं बनी फिर घोषणा हुई कि शाम 5 बजे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) प्रेसवार्ता करेंगे. कयास लगे कि प्रेसवार्ता में कोई बड़ा एलान छत्तीसगढ़ के संदर्भ में होगा लेकिन इस मसले का जिक्र तक नहीं हुआ.