सरगुजा: जिले के सीतापुर वन परिक्षेत्र के में एक बार फिर हाथियों के दस्तक से दहशत का माहौल है. प्यारेदल हाथियों के समूह से बिछड़ा एक उत्पाती जंगली हाथी जिले के ढोंढागांव बीट के बंशीपुर गांव में घुस गया है और खाने की तलाश में तांडव कर रहा है. हाथी के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वन विभाग भी हाथी को खदेड़ने में विफल साबित होता दिख रहा है.
सरगुजा: झुंड से बिछड़े हाथी ने मचाया उत्पात, कई घर तोड़े - सरगुजा झुंड से बिछड़े हाथी ने मचाया उत्पात
प्यारेदल हाथियों के समूह से बिछड़ा एक उत्पाती जंगली हाथी जिले के ढोंढागांव बीट के बंशीपुर गांव में घुस गया है और खाने की तलाश में तांडव कर रहा है.
ढोंढागांव बीट प्रभारी रमेश सिंह मंडावी ने बताया कि ये हाथी अपने दल से बिछड़कर गांव से कुछ दूरी पर लगे हुए जंगल में आकर उत्पात मचा रहा है साथ ही भोजन की तलाश में कई ग्रामीणों के घर भी तोड़ चुका है. वहीं वन विभाग हाथी से बचने के लिए लगातार ग्रामीणों को समझाइस दे रहा है ताकि किसी तरह की जानहानि न हो. हांलाकि हाथियों से अभी तक किसी तरह का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.
दहशत में ग्रामीण
वन विभाग ने फिलहाल ग्रामीणों को जंगल की तरफ न जाने की सख्त हिदायत दी है. हाथियों के उत्पात से ग्रामीण डरे हुए हैं. प्रदेश में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ रहा है. कुछ दिन पहले जशपुर के कुनकुरी वन परिक्षेत्र के ग्राम चराइमारा में हाथी ने एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इस साल हाथियों के हमले में 9 लोगों की मौत हो चुकी है.