छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Husband Dies By Suicide In Ambikapur: पत्नी ने नहीं दिया मोबाइल तो नाराज पति ने कर लिया सुसाइड - Husband Committed Suicide in ambikapur

Husband Dies By Suicide In Ambikapur अम्बिकापुर में रहने वाले एक दंपत्ति के बीच मोबाइल चलाने को लेकर कहा सुनी हुई. पत्नी ने पति को मोबाइल नहीं दिया. इस बात से पति इतना खफा हो गया कि उसने आत्महत्या कर ली.

Husband Committed Suicide in ambikapur
पत्नि से नाराज पति ने कर लिया सुसाइड

By

Published : Jun 26, 2023, 12:52 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अम्बिकापुर: तेज सूचना तंत्र के साथ मोबाइल हर घर की समस्या भी बन चुका है. बच्चे, बूढ़े सब मोबाइल और इंटरनेट की दुनिया मे व्यस्त दिखते हैं. इसके जितने फायदे उतने ही नुकसान भी सामने आते हैं. आज मोबाइल के चक्कर मे एक युवक की जान चली गई. पत्नी ने पति को मोबाइल नहीं दिया, तो पति इस कदर नाराज हुए की उसने सुसाइड कर ली.

पत्नी ने नहीं दिया मोबाइल तो हुआ नाराज: यह मामला अम्बिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र का है. शहर में रहने वाले एक दंपत्ति के बीच मोबाइल चलाने को लेकर कहा सुनी हुई. पत्नी ने पति को मोबाइल नहीं दिया. इस बात से वो इतने नाराज हुआ की आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिजनों ने ही पुलिस को सूचना दी.

नाराज पति ने कर लिया सुसाइड:परिजनों की सूचना पर अम्बिकापुर की गांधी नगर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी. जिसके बाद शव का पंचनामा तैयार किया गया. मामला दर्ज कर पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजी है. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि युवक को पत्नी ने मोबाइल नहीं दिया, इसलिए उसने सुसाइड कर लिया.

Raipur couple death mystery : रायपुर दूल्हा दुल्हन मर्डर मिस्ट्री , एक दिन पहले सुसाइड करने वाला था दूल्हा
Korba : स्किन की बीमारी से परेशान युवती ने की आत्महत्या !
Ambikapur suicide: जाओ मेरी जान...बस खुश रहना, दीवार पर ये लिखकर युवक ने दे दी जान !

सुसाइड मामले में जांच जारी:फिलहाल मामले में अपराध कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के आने पर इस बात की पुष्टि हो जाएगी कि युवक ने वाकई में फांसी लगाई है या फिर मामला कुछ और ही है. गांधी नगर पुलिस मामले की जांच हर एंगल से कर रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details