छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जब 22 साल के प्रेमी और 50 साल की प्रेमिका ने लगाई डैम में छलांग - Young man dies after drowning in a dam

सरगुजा में एक विधवा महिला ने अपने प्रेमी के साथ बांकी डैम में छलांग लगा दी. जिसमें युवक की मौत हो गई है, वहीं महिला को लोगों ने बचा लिया. फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा है. इसके साथ ही महिला को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Young man dies after drowning in a dam, woman rescued
विधवा महिला ने प्रेमी के साथ डैम में लगाई छलांग

By

Published : Apr 2, 2021, 10:42 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: जिले में एक प्रेमी-प्रेमिका ने बांकी बांध में छलांग लगा दी. जिसमें प्रेमी की डूबकर मौत हो गई है, वहीं महिला को बचा लिया गया है. महिला विधवा बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस और गोताखोर पहुंचे. गोताखोरों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया. महिला और युवक पिछले दो दिनों से लापता थे.

बांध में डूबकर युवक की मौत, महिला को बचाया गया
ग्रामीणों ने बचाई जानबताया जा रहा है कि गुरुवार की दोपहर लगभग 1 बजे शहर के बांकी डैम में एक महिला और युवक ने छलांग लगा दी. दोनों को पानी में कूदता देख वहां मौजूद कुछ युवकों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से महिला को तो निकाल लिया गया, लेकिन युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान शिकारी रोड मगरडोढ़ा निवासी 22 वर्षीय संतोष शर्मा के रूप में की गई है. युवक का पड़ोस में रहने वाली 50 वर्षीय विधवा महिला से प्रेम संबंध था.
बांध में डूबकर युवक की मौत

कांकेर: सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत

घंटों मशक्कत के बाद मिला शव

जांच में यह बात सामने आई है कि महिला और युवक पिछले दो दिनों से लापता थे और युवक ने अपनी मां के खाते से 50 हजार रुपए भी निकाले थे. महिला और युवक ने घर से भागकर शादी भी कर ली थी, लेकिन परिजनों को यह रिश्ता स्वीकार नहीं था. ऐसे में दोनों ने बांकी डैम में पहुंचकर छलांग लगा दी.

बांध में डूबकर युवक की मौत

जांजगीर-चांपा: तालाब में गिरा ट्रैक्टर, ट्रॉली में दबकर 3 लोगों की मौत

पुलिस कर रही जांच

फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा है. इसके साथ ही महिला को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है.

विधवा महिला ने प्रेमी के साथ डैम में लगाई छलांग
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details