छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कौन होगा अंबिकापुर नगर निगम का मेयर, क्या अजय तिर्की के सिर सजेगा ताज - सरगुजा

अंबिकापुर नगर निगम में कांग्रेस ने जीत हासिल कर ली है. इसके साथ ही अब मेयर पद को लेकर कई तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं.

अजय तिर्की
अजय तिर्की

By

Published : Dec 25, 2019, 9:56 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा : जिले के अंबिकापुर नगर निगम की नगर सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिल चुका है. वहीं अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित अंबिकापुर नगर निगम की सीट पर डॉक्टर अजय तिर्की एक बार भी मेयर पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.

बिकापुर नगर निगम का मेयर कौन होगा

अंबिकापुर नगर निगम के आकड़े
दरअसल, अनुसूचित जनजाति वर्ग से कांग्रेस के कुल 7 प्रत्याशी विजयी हुए हैं. वहीं पिछले 5 सालों तक मेयर रह चुके अजय तिर्की इस रेस में सबसे आगे नजर आ रहे हैं. मेयर पद को लेकर अजय तिर्की ने ETV भारत से कहा कि यह निर्णय संगठन का है और मंत्री टीएस सिंहदेव की अनुशंसा पर ही यह तय किया जाएगा कि मेयर कौन होगा.

कौन होगा अंबिकापुर नगर निगम का मेयर

'अजय तिर्की एक अच्छे दावेदार'
मंत्री टीएस सिंह देव ने अजय तिर्की के कामों की प्रशंसा करते हुए ETV भारत से कहा कि अजय तिर्की अनुभवी हैं. हालांकि मेयर का चुनाव पार्षदों को करना है और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए यह पद आरक्षित है. इस नगर निगम में इसी वर्ग से मेयर बन सकते हैं जिसमें अजय तिर्की एक अच्छे दावेदार हैं.

कौन होगा अंबिकापुर नगर निगम का मेयर

2014-19 में हुए नगरी निकायों के आंकड़े

  • 2014 में हुए नगरी निकाय चुनाव में डॉ अजय तिर्की ने 38591 मत प्राप्त किए थे.
  • भाजपा की मंजूशा भगत को 26192 मत मिले थे.
  • निर्दलीय प्रत्याशी अंजू मिंज को 645 और तरुण कुमार को 493 मतों से ही संतोष करना पड़ा था.
  • 2019 के निकाय चुनाव में नगर निगम क्षेत्र में कुल 98182 मतदाता रजिस्टर्ड थे. इसमें 65921 मतदाताओं ने ही मतदान किया था
  • अजय तिर्की 12399 मतों से विजयी हुये थे.
  • मेयर के अलावा शहर के 48 वार्डों में से 28 वार्डो पर कांग्रेस का कब्जा था.
  • अंबिकापुर के 12 नगर निगम में कांग्रेस के 27 में से 7 ऐसे पार्षद हैं, जो मेयर पद के आरक्षण में तो फिट बैठते हैं. लेकिन योग्यता और अनुभव के आधार पर डॉ अजय तिर्की ही प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details