सरगुजा: कोरोना वायरस (COVID-19) का खौफ लोगों में फैल चुका है और इस बीमारी के रोकथाम के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कई जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इन जागरूकता कार्यक्रम के जरिए लोगों को बीमारी से बचाव के उपाए भी बताए जा रहे है. इसी क्रम में अंबिकापुर शहरी क्षेत्र की मितानिनों को भी लोगों को अपने हाथों की सफाई के तरीके घूम-घूम कर बता रहे है. मितानिनों के चलाए जा रहे इस जागरूकता कार्यक्रम को सरगुजा स्वास्थ्य विभाग ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया था, जिसकी सराहना देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी की जा रही है.
EXCLUSIVE: कोरोना के खिलाफ अंबिकापुर के मितानिनों की मुहिम को WHO ने सराहा
विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य संस्था वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने कोरोना वायरस (COVID-19) की रोकथाम के लिए सरगुजा में महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे अभियान की सराहना की है. डल्ब्यूएचओ डायरेक्टर जनरल डॉ. टेडरॉस ने अपने ट्विटर हैंडल से मितानिनों की जागरुकता से जुड़ी मुहिम के वीडियो को री-ट्वीट किया है.
WHO ने प्रयास की सराहना की
मितानिनों के इस कार्य की डब्ल्यूएचओ के सर्वोच्च अधिकारी द्वारा सराहना किए जाने के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने डब्ल्यूएचओ और डॉ. टेडरॉस को को धन्यवाद दिया है. सिंहदेव ने लिखा है कि उनके इस उत्साहवर्धन के लिए धन्यवाद और हम इसी तरह हाइजीन और हैंडवॉश जैसी छोटी-छोटी चीजों के माध्यम से भी कोरोना वायरस को हरा सकते है. एनएचएम की एमडी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने भी रीट्वीट कर महिलाओं के कार्य की सराहना की है. इसके साथ ही देश और विदेश के अनेकों नागरिकों और बड़े मीडिया जगत से जुड़े लोगों ने भी इस कार्य की सराहना की है.