छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SPECIAL: प्रकृति से इतना प्रेम कि इस अधिकारी ने घर को ही बना लिया गार्डन

सरगुजा के अंबिकापुर जेल में कल्याण अधिकारी के पद पर कार्यरत बानी मुखर्जी ने अपने पूरे घर को ही गार्डन का रूप दे दिया है. घर की छत हो या बालकनी या फिर सीढ़ियां हर तरफ खूबसूरत फूल-पौधे लगाए गए हैं. विश्व पर्यावरण दिवस के दिन जानिए कैसे इस अधिकारी ने घर को ही बना दिया गार्डन.

bani mukherjee house garden sarguja
सरगुजा में बानी मुखर्जी की बागवानी

By

Published : Jun 5, 2020, 2:30 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:पर्यावरण को बचाने और सुरक्षित रखने के लिए तमाम तरह की कवायदें की जा रही है. 5 जून पर्यावरण दिवस के दिन ETV भारत आपको सरगुजा के अंबिकापुर में स्थित एक अनोखी बागवानी के बारे में बताने जा रहा है. यहां एक ऐसा घर है, जो किसी गार्डन से कम नहीं है. अंबिकापुर की बानी मुखर्जी का पर्यावरण प्रेम ना सिर्फ अलग है, बल्कि यह तेजी से बढ़ती आबादी और शहरों के बदलते स्वरूप के बीच पर्यावरण संरक्षण का एक नायाब उदाहरण है.

सरगुजा में बानी मुखर्जी की बागवानी

अंबिकापुर जेल में कल्याण अधिकारी के पद पर कार्यरत बानी मुखर्जी ने अपने पूरे घर को ही बगीचे का रूप दे दिया है. घर की छत हो या बालकनी या फिर सीढ़ियां हर तरफ खूबसूरत फूल पौधे लगाए गए हैं. पूरी छत को इस तरह से हरा-भरा कर दिया गया है, जैसे छत नहीं बल्कि कोई गार्डन हो.

सीढ़ियों पर भी लगा लिए हरे-भरे पौधे

रंग-बिरंगे फूलों से सुसज्जित घर

तरह-तरह के रंग-बिरंगे फूलों से बानी का घर सुसज्जित है. वह यह सब पर्यावरण और प्रकृति के प्रति अपने प्रेम की वजह से करती हैं. बानी का कहना है कि जरूरी नहीं कि पेड़ लगाने के लिए किसी के पास अलग से जमीन हो, कुछ छोटे-छोटे तरीकों जैसे गमलों को छत पर रखकर क्यारियां बनाकर आप पेड़-पौधे लगा सकते हैं.

गमलों के साथ ही खाली बालटियों में लगे पौधे

युवाओं से पर्यावरण बचाने की अपील

खासकर युवाओं को प्रेरित कर बानी यह बताना चाहती हैं कि पर्यावरण को बचाने के लिए प्रकृति की सबसे अनमोल चीज पेड़-पौधे हैं, इन्हें ही बचाना होगा. बानी मुखर्जी के पति भी अपने बगीचे से बहुत प्रेम करते हैं और अपने पिता से मिली औषधीय पौधों की समझ से बानी का भरपूर साथ देकर उनका हौसला बढ़ाते हैं.

शो पीस पर लगे पौधे

औषधीय पौधों का भी है कलेक्शन

बानी मुखर्जी ने अपने घर में ना सिर्फ खूबसूरत दिखने वाले फूल-पौधे लगाए हैं, बल्कि कई औषधीय पौधे भी लगाए हैं, जो शुगर, किडनी, नेत्र रोग जैसी बीमारियों के उपचार के लिए कारगर हैं. इस घर में इतनी ज्यादा मात्रा में एलोवेरा के पौधे लगे हैं, मानों एलोवेरा की खेती की गई हो. इसके अलावा बानी प्याज, अदरक, लहसुन, टमाटर जैसी बहुत सी सब्जियां भी अपने होम गार्डन में ही उगा लेती हैं. घर की छत पर एक गमले में बरगद का पेड़ भी लगाया गया है. ज्यादातर बरगद के पेड़ गमलों में देखने नहीं मिला करते.

गुलाब का पौधा
छत पर बनी क्यारियां

पढ़ें- विश्व पर्यावरण दिवस: पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पण भाव से करें काम

बानी मुखर्जी का यह प्रयास एक उदाहरण है शहर के छोटे-छोटे मकानों में रहने वाले ऐसे लोगों के लिए, जिनके पास पेड़-पौधे लगाने के लिए जमीन नहीं है. आप भी इस तरह से अपने घर में छोटे-छोटे प्रयास से ही बागवानी कर सकते हैं, इससे न सिर्फ घर में हरियाली रहेगी, बल्कि घर का वातावरण अच्छा होगा, आप स्वस्थ रहेंगे और घर की सुंदरता में भी चार चांद लग जाएंगे.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details