अंबिकापुर: गर्मी के इन दिनों में नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 46, परसा पाली के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. नगर निगम के वार्ड 46 परसापाली में पानी की समस्या को देखते हुए करीब 5 साल पहले हर घर में नल कनेक्शन लगाया गया था. लेकिन 5 साल हो चुके हैं आज तक यहां पाइप लाइन से पानी की एक बूंद तक नहीं आई है.
अंबिकापुर : नल तो है लेकिन नहीं है जल, सालों ने पानी की समस्या से जूझ रहा परसापाली - पानी की समस्या
गर्मी के इन दिनों में नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 46, परसा पाली के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं.
अंबिकापुर के निगम क्षेत्र में विकास के लिए करोड़ों खर्च हो चुके हैं, लेकिन परसापाली के लोग गर्मी के दिनों में पानी के लिए तरस रहे हैं. ऐसे में पानी की समस्या से निजात पाने के लिए यहां के लोगों ने एक नायाब तरीका निकाला है. नाले के पानी के बहाव को रोकने खुद चंदा जमा करके मिट्टी का एनीकट बनाया है.
वहीं परसापाली के लोगों का कहना है कि नगर निगम का बस नाम है, इसका कोई भी लाभ नहीं मिल पा रहा है. 5 साल में अब तक नगर निगम के लोग पानी की समस्या का हल नहीं कर पाए, अब तो महज छह-सात महीने ही बाद नगर निगम का चुनाव होना है. ऐसे में यहां के लोग इस समस्या का हल की उम्मीद करना ही छोड़ दिए हैं.