अंबिकापुर:मणिपुर पानी टंकी का बक्कल खराब होने के कारण हुई लीकेज ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और पानी का फव्वारा फूट पड़ा. पानी की रफ्तार का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि पानी टंकी परिसर में मौजूद SLRM सेंटर की दीवार टूट गई और SLRM सेंटर में रखा कचरा पानी के साथ बाढ़ की शक्ल में सड़क पर बहने लगा. इस हादसे में SLRM सेंटर को तो नुकसान हुआ ही है, यहां रखे सूखे कचरे के बह जाने से स्वच्छता दीदियों को भी खासा नुकसान हुआ है.
दरअसल शहर के मणिपुर पानी टंकी के परिसर में ही नगर निगम के SLRM सेंटर का संचालन किया जाता है. इस SLRM सेंटर में आस-पास के मोहल्लों से एकत्रित किए गए कचरे को लाकर जमा किया जाता है और फिर उन्हें गीले और सूखे कचरे के रूप में छांटकर अलग किया जाता है.
बताया जा रहा है कि इस पानी टंकी का बक्कल 28 सितंबर सोमवार से खराब हो गया था. 29 तारीख की शाम को इसे बदलने का काम किया जाना था. लेकिन इसे बदलने से पहले इस टंकी के पानी को खाली करना जरूरी था. सुबह से ही नगर निगम के कर्मचारी धीरे-धीरे टंकी का पानी निकालने का काम कर रहे थे, इस दौरान अचानक ही स्लिप कर गया और उसमें से पानी की तेज धार बहने लगी. पानी की धार को तेज होता देख तत्काल नगर निगम के कर्मचारियों ने SLRM सेंटर में काम कर रही स्वयं सहायता समूह की स्वच्छता दीदियों को वहां से बाहर निकाल दिया. देखते ही देखते अचानक पानी का फव्वारा फूट पड़ा, पानी की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि देखते ही देखते पानी की मोटी धार ने SLRM सेंटर की दीवार को तोड़ दिया और इसका पानी सड़क पर बाढ़ की शक्ल में बहने लगा जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
पानी के साथ बह गया कचरा