छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंबिकापुर: पानी टंकी का वाल्व टूटने से बहा SLRM सेंटर का कचरा, स्वच्छता दीदियों को हुआ नुकसान - मणिपुर पानी टंकी का वाल्व टूटने से बहा पानी

अंबिकापुर में मणिपुर पानी टंकी का वाल्व टूटने से पूरा पानी बह गया, जिससे SLRM सेंटर की दीवार टूट गई. सेंटर में स्वच्छता दीदी बड़ी मशक्कत के साथ गीले और सूखे कचरे को अलग करती हैं. इस कचरे से उनकी कमाई होती है. लेकिन वाल्व टूटने के बाद पानी के साथ SLRM  सेंटर का लंबे समय से जमा कर रखा गया सूखा कचरा भी पानी के साथ बह गया. जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है.

srlm centre wall destroyed in ambikapur
पानी टंकी का वाल्व टूटने से बहा SRLM सेंटर का कचरा

By

Published : Sep 29, 2020, 7:43 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अंबिकापुर:मणिपुर पानी टंकी का बक्कल खराब होने के कारण हुई लीकेज ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और पानी का फव्वारा फूट पड़ा. पानी की रफ्तार का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि पानी टंकी परिसर में मौजूद SLRM सेंटर की दीवार टूट गई और SLRM सेंटर में रखा कचरा पानी के साथ बाढ़ की शक्ल में सड़क पर बहने लगा. इस हादसे में SLRM सेंटर को तो नुकसान हुआ ही है, यहां रखे सूखे कचरे के बह जाने से स्वच्छता दीदियों को भी खासा नुकसान हुआ है.

पानी टंकी का वाल्व टूटने से बहा SRLM सेंटर का कचरा

दरअसल शहर के मणिपुर पानी टंकी के परिसर में ही नगर निगम के SLRM सेंटर का संचालन किया जाता है. इस SLRM सेंटर में आस-पास के मोहल्लों से एकत्रित किए गए कचरे को लाकर जमा किया जाता है और फिर उन्हें गीले और सूखे कचरे के रूप में छांटकर अलग किया जाता है.

बताया जा रहा है कि इस पानी टंकी का बक्कल 28 सितंबर सोमवार से खराब हो गया था. 29 तारीख की शाम को इसे बदलने का काम किया जाना था. लेकिन इसे बदलने से पहले इस टंकी के पानी को खाली करना जरूरी था. सुबह से ही नगर निगम के कर्मचारी धीरे-धीरे टंकी का पानी निकालने का काम कर रहे थे, इस दौरान अचानक ही स्लिप कर गया और उसमें से पानी की तेज धार बहने लगी. पानी की धार को तेज होता देख तत्काल नगर निगम के कर्मचारियों ने SLRM सेंटर में काम कर रही स्वयं सहायता समूह की स्वच्छता दीदियों को वहां से बाहर निकाल दिया. देखते ही देखते अचानक पानी का फव्वारा फूट पड़ा, पानी की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि देखते ही देखते पानी की मोटी धार ने SLRM सेंटर की दीवार को तोड़ दिया और इसका पानी सड़क पर बाढ़ की शक्ल में बहने लगा जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

पानी के साथ बह गया कचरा

SLRM सेंटर में स्वच्छता दीदी बड़ी मशक्कत के साथ गीले और सूखे कचरे को अलग करती हैं. इस कचरे से उनकी कमाई होती है. लेकिन बक्कल टूटने के बाद पानी के साथ SLRM सेंटर का लंबे समय से जमा कर रखा गया सूखा कचरा भी पानी के साथ बह गया. जिससे स्वच्छता दीदियों को करीब 60 हजार से ज्यादा का नुकसान हुआ है.

पढ़ें- स्वच्छता पुरस्कार की रेस में झिंगो भी शामिल, गांव को बनाना चाहते है मॉडल

SLRM सेंटर में आई इस तबाही की जानकारी मिलते ही निगम आयुक्त हरेश मंडावी मौके पर पहुंचे अधिकारियों के मुताबिक दो दिनों से क्षेत्र में पानी की समस्या थी और रिपेयरिंग करने के बाद भी काम नहीं कर रहा था. इस वाल्व को शाम को ही बदला जाना था लेकिन उससे पहले ही यह घटना हो गई. जिसमें निगम और स्वच्छता दीदियों को खासा नुकसान हुआ है. हालांकि अभी नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. इसके साथ ही आयुक्त ने क्षतिग्रस्त दीवार का फिर से निर्माण कराने और को जल्द से जल्द बदलने के निर्देश दिए है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details