सरगुजा :त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में लुंड्रा और बतौली जनपद पंचायत में मतदान संपन्न हुआ. सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान हुआ. मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्द्रों में ही मतगणना होगी. लुंड्रा और बतौली में कुल 1 लाख 33 हजार 169 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
सरगुजा : लुंड्रा और बतौली में वोटिंग करने वोटर्स में दिखा उत्साह - मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में अंबिकापुर के लुंड्रा और बतौली में चुनाव संपन्न हुआ. सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे.
तीसरे चरण का मतदान संपन्न
पढे़:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2020 : छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का मतदान आज
लुण्ड्रा में 41 हजार 493 पुरुष, 41 हजार 404 महिला मतदाता के साथ कुल मतदाताओं की संख्या 82 हजार 897 है. जनपद पंचायत बतौली में 24 हजार 839 पुरुष, 25 हजार 433 महिला मतदाता के साथ कुल मतदाताओं की संख्या 50 हजार 272 है. सुबह से ही मतदान के लिए मतदाताओं में उत्साह देखा गया.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST