क्रिकेट मैच सरगुजा स्वीप और नए मतदाताओं के बीच खेला गया. स्वीप सरगुजा के कप्तान के रूप में सरगुजा कलेक्टर सारांश मित्तर ने नए मतदाताओं के साथ क्रिकेट खेला. इस दौरान कलेक्टर ने सभी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित भी किया और सभी से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की.
सरगुजा: युवाओं के साथ क्रिकेट खेल कलेक्टर ने दिया मतदान का संदेश - मतदान
मतदाताओं और युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने मतदाता जागरुक्ता अभियान चलाया गया. इसके तहत कलेक्टर ने क्रिकेट खेल युवाओं को मतदान के लिए जागरूक किया.
क्रिकेट खेलते युवा
इसके साथ कलेक्टर ने नए मतदाताओं को स्वीप की कैप पहनाकर सम्मानित किया. कलेक्टर की अपील पर मौके पर उपस्थित सभी युवाओं ने मतदान अवश्य करने का संकल्प लिया. मैच के समापन के बाद सभी खिलाड़ियों के पुरस्कार वितरण किया गया.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST