अंबिकापुर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और लगातार होती मौत के बाद भी शहर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता नजर नहीं आ रहा है. शहर के किराना और अन्य दुकानें हो या फिर सब्जी मंडी, सभी जगह सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. खतरे से बेखबर होकर लोग नियमों की अवहेलना कर रहे हैं. प्रशासन भी इसे देखकर नजर अंदाज कर रहा है जो भविष्य में और भी नुकसानदायक हो सकता है.
जिले में अब तक 1 हजार से ज्यादा कोविड-19 के केस सामने आ चुके हैं. साथ ही 7 लोगों की मौत भी हो चुकी है. लेकिन लोगों में अभी भी कोरोना संक्रमण के खतरे को लेकर जागरुकता नजर नहीं आ रही है. लोग शहर में बेखौफ होकर खरीदारी कर रहे हैं. खरीददारी के चक्कर में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क जैसे नियमों का पालन भी नहीं हो रहा है. लोग किस कदर नियमों का उल्लंघन कर रहे है इसका अंदाजा शहर के बीच प्रतीक्षा बस स्टैंड में स्थित थोक सब्जी मंडी से लगाया जा सकता है. इस सब्जी मंडी में सुबह के समय सब्जियों की बोली लगती है. बोली लगाने के साथ ही सब्जी खरीदने की होड़ में ग्रामीण और कोचिए जमकर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. जिससे संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है.
सरगुजा: कैंसर मरीजों के लिए राहत भरी खबर, अब मुफ्त में होगी कीमोथैरेपी