सरगुजा: रायपुर में एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद शासन के निर्देश पर नगर निगम क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है. लेकिन प्रशासन का यह आदेश सिर्फ कागजों तक सिमट कर रह गया है. अंबिकापुर में खुलेआम धारा 144 का उल्लंघन किया जा रहा है. यहां गैस सिलेंडर लेने के लिए लोगों में होड़ मच गई है और सैकड़ों की संख्या में लोग गैस सिलेंडर लेने के लिए गैस गोदाम के सामने एकत्रित दिखे.
सरगुजा में धारा 144 का उल्लंघन धारा 144 का उल्लंघन
वार्डवासियों ने कोरोना के खतरे को देखते हुए इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को धारा 144 और कोरोना के खतरे के बारे में समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना एसडीएम को दी और मदद मांगी ताकि लोगों को नियंत्रित किया जा सके.
मौके पर नहीं पहुंची प्रशासनिक टीम
हैरानी की बात यह है कि सूचना के बाद भी कोई प्रशासनिक टीम मौके पर नहीं पहुंची. सबसे बड़ी बात तो यह है कि धारा 144 का पालन कराने की जिम्मेदारी प्रशासन की है, लेकिन इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.