सरगुजा: छत्तीसगढ़ का शिमला कहें जाने वाले सरगुजा के मैनपाट कमलेश्वरपुर में इन दिनों साप्ताहिक बाजार में हजारों की संख्या में लोग बाजार पहुंच रहे हैं. कमलेश्वरपुर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. बाजार में लोग कोरोना महामारी से बचाव के मद्देनजर मास्क तक का उपयोग नहीं कर रहे हैं.
इस मामले में मैनपाट का प्रशासनिक अमला भी सुस्त और लापरवाह नजर आ रहा है. क्योंकि प्रशासन की निगरानी में यहां लगने वाले बाजार में लोगों को न कोरोना महामारी से बचने के लिए समझाया जा रहा और न ही मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है. यहां लोग नियम-कानून को ताक में रखते हुए भी सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाते नजर आ रहें है. वहीं प्रशासन द्वारा करवाई नहीं किए जाने से लोगों के हौसलें दिनो दिन बुलंद होते जा रहे हैं.