छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मैनपाट: कमलेश्वरपुर बाजार में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां - mainpat news

सरगुजा के कमलेश्वरपुर साप्ताहिक बाजार में लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. वहीं प्रशासन भी इस मामले में उदासीन नजर आ रहा है.

corona cases in mainpat
सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन

By

Published : Oct 6, 2020, 2:43 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: छत्तीसगढ़ का शिमला कहें जाने वाले सरगुजा के मैनपाट कमलेश्वरपुर में इन दिनों साप्ताहिक बाजार में हजारों की संख्या में लोग बाजार पहुंच रहे हैं. कमलेश्वरपुर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. बाजार में लोग कोरोना महामारी से बचाव के मद्देनजर मास्क तक का उपयोग नहीं कर रहे हैं.

इस मामले में मैनपाट का प्रशासनिक अमला भी सुस्त और लापरवाह नजर आ रहा है. क्योंकि प्रशासन की निगरानी में यहां लगने वाले बाजार में लोगों को न कोरोना महामारी से बचने के लिए समझाया जा रहा और न ही मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है. यहां लोग नियम-कानून को ताक में रखते हुए भी सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाते नजर आ रहें है. वहीं प्रशासन द्वारा करवाई नहीं किए जाने से लोगों के हौसलें दिनो दिन बुलंद होते जा रहे हैं.

पढ़ें-SPECIAL: कोरोना काल में महिलाओं को मिला जननी सुरक्षा योजना का लाभ, गर्भवती महिलाओं को हुआ फायदा

देखना यह होगा कि बाजार की अव्यवस्था कब तक सुधर पाती है. बता दें कि पूरे देश में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 74,442 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 903 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही देश में इस बीमारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 66,23,816 हो गई है. हालांकि मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन थोड़ी राहत की बात है कि देश में रिकवरी दर 84.34 प्रतिशत है, जो कि चिली की तुलना में कम है, जहां रिकवरी दर 92 प्रतिशत है, जबकि कोरोना मामलों में दुनिया में पहले स्थान पर मौजूद अमेरिका में 33 प्रतिशत रिकवरी दर है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details