सरगुजा: परसा और बासेन खदान कोल ब्लॉक के लिए जमीन अधिग्रहण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ग्रामीण इसे लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं. जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई से नाराज ग्रामीण इस बार मतदान न करने का एलान किया है. ग्रामीणों का कहना है कि, जब तक सरकार उनकी मांगे नहीं मान लेगी वे मतदान नहीं करेंगे.
सरगुजा: जमीन अधिग्रहण से परेशान ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार का एलान
जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई से नाराज ग्रामीण इस बार मतदान न करने का एलान किया है.
ग्रामीणों का आरोप है कि, पहले भाजपा ने जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू हुई थी, लेकिन अब कांग्रेस की सरकार भी उसी रास्ते पर चल रही है. ऐसे में कोई उनका सुनने वाला नहीं है. ग्रामीणों ने कहा कि, ऐसे में उनके पास वोट बहिष्कार के अलावा और कोई रास्ता नहीं है.
ग्रामीण प्रशासन पर फर्जी ग्रामसभा कर उनकी जमीन हड़पने और उसे अडानी को देने का आरोप लगा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि, वे अपनी मांगों को लेकर लगातार शासन-प्रशासन में मिलते रहे हैं. हाल ही में वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी मुलाकात की थी, लेकिन मामले में कोई सुनवाई नही हुई. इसके बाद उन्होंने चुनाव बहिष्कार की फैसला लिया है.