अंबिकापुर:दरिमा एयरपोर्ट से लगे कोठिया गांव के लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया है. ग्रामीण एयर स्ट्रिप की लंबाई बढ़ाए जाने का विरोध कर रहे हैं. प्रशासन ने रनवे की लंबाई बढ़ाने के लिए कोटिया गांव के तरफ की जमीन अधिग्रहित करने की कवायद की जा रही है. विरोध करते हुए ग्रामीणों का कहना है कि गांव के तरफ की जमीन न लेकर प्रशासन दूसरी ओर खाली पड़ी जमीन को रनवे के लिए इस्तेमाल करे.
रनवे की लंबाई बढ़ाने से ग्रामीण नाराज, SDM को सौंपा ज्ञापन - दरिमा में एयरपोर्ट बनकर तैयार
दरिमा एयरपोर्ट में एयर स्ट्रिप की लंबाई बढ़ाए जाने के विरोध में ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं. लंबाई बढ़ाने के लिए जमीन अधिग्रहित किया जा रहा है, जिसके लिए ग्रामीण अंबिकापुर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
इसके विरोध में कई ग्रामीण गुरुवार को अंबिकापुर मुख्यालय पहुंचे. यहां अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगे रखी है. वहीं इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी अजय त्रिपाठी का कहना है कि रनवे की लंबाई बढ़ाने को लेकर ग्रामीणों में असंतोष की स्थिति है. 17 सीटर प्लेन उतारने के लिए दरिमा में एयरपोर्ट बनकर तैयार है, लेकिन कोई भी एयर लाइंस कंपनी 17 सीटर प्लेन के साथ छत्तीसगढ़ सरकार से अनुबंध करने को तैयार नहीं है.
इसे लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने नए निर्देश जारी किए हैं. अब बड़ा विमान शुरू करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम ने कई कमियां नोट कराई थी, जिसमें सबसे अहम रनवे की लंबाई थी. अब रनवे की लंबाई बढ़ाने प्रशासन कवायद कर रहा है. ग्रामीणों का विरोध शुरू हो चुका है. देखना होगा कि सरगुजावासियों को कब तक हवाई सेवा मिल सकेगी.