सरगुजा: सीतापुर इलाके में इन दिनों रेत का अवैध उत्खनन जोरो पर चल रहा है. इससे इलाके के ग्रामीण काफी नाराज हैं. रेत के अवैध उत्खनन पर ब्रेक लगाने के लिए ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रभात खलखो के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने पैदल मार्च किया. साथ ही सीतापुर से रायगढ़ जाने वाली मुख्य मार्ग पर चक्काजाम किया.
इस दौरान बीजेपी के कद्दावर नेता प्रभात खलखो ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रेत माफिया खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के समर्थन पर प्रशासन से सेटिंग कर धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन कर रहें है, जिससे हमारी जीवनदायिनी नदियों का अस्तित्व खतरे में दिखाई दे रहा है. खलखो ने कहा कि मामले में कई बार शिकायत के बाद भी सीतापुर प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है, जिसको लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतर आए हैं.
रायगढ़: अवैध रेत उत्खनन और परिवहन करते वाहनों के साथ मुंशी गिरफ्तार
रेत माफिया पर नहीं हो रही कार्रवाई
खलखो ने कहा कि दिनों ब दिन माफिया अपने गुंडों के साथ लोगों को डरा धमकाकर रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं. मामले की खाद्य मंत्री और स्थानीय विधायक अमरजीत भगत से शिकायत की गई, लेकिन कार्रवाई का हवाला देते हुए बात को टाल देते हैं. जबकि आज तक रेत माफिया पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.