छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा में नाच गाकर वैक्सीनेशन प्रक्रिया का शुभारंभ, स्वास्थ्य मंत्री ने शेयर किया वीडियो

सरगुजा के सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीणों ने सेंटर के बाहर पारंपरिक कर्मा नृत्य की प्रस्तुति दी. इस प्रस्तुति को छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने काफी सराहा. उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए इसकी जमकर तारीफ की है.

villagers-perform-karma-dance-outside-the-vaccination-center-in-sarguja
वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर ग्रामीणों ने किया कर्मा नृत्य

By

Published : Jan 16, 2021, 7:21 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: जिले के सीतापुर में भी कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण के तहत लोगों में काफी जोश देखने को मिला. सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर ग्रामीण काफी खुश नजर आए. ग्रामीणों ने सेंटर के बाहर पारंपरिक कर्मा नृत्य की प्रस्तुति दी. इसके साथ ही वैक्सीन लगवाने वाले हेल्थकर्मियों का भी स्वागत किया.

वैक्सीनेशन का नाच गाने के साथ शुभारंभ

स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने किया ट्वीट

सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर कर्मा नृत्य की प्रस्तुति को छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने काफी सराहा. उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए इसकी जमकर तारीफ की है. स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने लिखा है कि 'CHC सीतापुर, सरगुजा में टीकाकरण की प्रक्रिया की शुरुआत परंपरागत कर्मा नृत्य से हुई. इस महामारी को जड़ से मिटाने की शुरुआत इस उल्लास के साथ हुई है, जिससे सभी के मनोबल और उत्साह में वृद्धि हुई है.

स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने ट्वीट कर की तारीफ

EXCLUSIVE: टीका लगाने और लगवाने वालों से मिले सिंहदेव, ETV भारत से कहा- सब अच्छा होगा

बीएमओ डॉ. अमोस किन्डो ने स्वास्थ्य मंत्री का जताया आभार

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री के ट्वीट पर सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉक्टर अमोस किन्डो ने ईटीवी भारत के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का आभार जताया है. साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अन्य स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारियों का आभार भी जताया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details