छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

1 हफ्ते में उखड़ने लगी PMGSY की नई सड़क, आंदोलन की तैयारी में ग्रामीण - सीतापुर न्यूज

सीतापुर जनपद के ग्राम पंचायत आमाटोली में लंबे समय बाद सड़क निर्माण की पहल की गई. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़क के निर्माण में लापरवाही बरती गई है. एक हफ्ते में ही सड़क उखड़ने लगी है. ग्रामीणों ने ठेकेदार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.

villagers-of-amatoli-angry-over-poor-quality-of-road-constructed
1 हफ्ते में उखड़ने लगी PMGSY की नई सड़क

By

Published : Apr 28, 2021, 6:04 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: सीतापुर में PMGSY (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) के तहत बनी सड़क में ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है. निम्न स्तर की सामग्री के साथ ही घटिया निर्माण के आरोप गांव के सरपंच और ग्रामीण लगा रहे हैं. ग्रामीणों को कहना है कि शिकायत के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. उनका कहना है कि सड़क हाल ही में बनी है. लेकिन कुछ दिनों में ही निर्माण उखड़ने लगा है. ग्रामीण सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं.

1 हफ्ते में उखड़ने लगी PMGSY की नई सड़क

सरगुजा के सीतापुर जनपद के ग्राम पंचायत आमाटोली में लंबे समय बाद सड़क निर्माण की पहल की गई. जिससे यहां के ग्रामीण काफी खुश थे. लेकिन जब सड़क बनकर तैयार हुई तो ग्रामीण हताश हो गए. ग्रामीणों को PMGSY के तहत नए सड़क की सौगात तो मिली लेकिन ठेकेदार ने सड़क का घटिया निर्माण किया. ग्रामीण अब इसका विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि उन्हें गांव में परिवहन के लिए अच्छी सड़क चाहिए.

बीजापुर के दारापाल गांव में सड़क नहीं होने से ग्रामीण हो रहे परेशान

सड़क उखड़ना शुरू

ग्रामीणों ने आरोप लगाए हैं कि ठेकेदार के घटिया सड़क निर्माण के कारण सड़क उखड़ना शुरू हो गया है. ठेकेदार ने निर्माण कार्य में सभी मानक मापदंडों को दरकिनार करते हुए इसका निर्माण कराया है. ग्राम आमाटोली के ग्रामीणों को सीतापुर के कॉलेज चौक से लेकर ग्राम पंचायत ढेलसरा सीमा तक PMGSY के तहत सड़क की सौगात मिली थी. निर्माण के हफ्ते भर के भीतर ही सड़क उखड़ने लगी. जगह-जगह गड्ढ़े हो गए हैं. ठेकेदार ने सड़क की चौड़ाई भी कम कर दी है. सड़क निर्माण में डामर का उपयोग बहुत ही कम मात्रा में किया गया है. जिससे सड़क की दुर्दशा और भी अधिक हो गई है.

अधिकारियों से की गई शिकायत

ग्रामीणों ने सड़क के हालातों को लेकर ठेकेदार के खिलाफ भ्रष्टाचार किए जाने की लिखित शिकायत सीतापुर SDM से की है. इसकी प्रतिलिपि सरगुजा कलेक्टर सहित संबंधित विभागों में भी भेजी गई है. लेकिन SDM तो दूर किसी की ओर से भी जानकारी के बाद भी मामले में कोई एक्शन अब तक नहीं लिया गया है.

कटघोरा में जमकर उड़ी कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां, सड़क किनारे भीड़ लगा बेच रहे फल-सब्जी

आंदोलन की चेतावनी

ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस मामले में प्रशासन जल्द संज्ञान नहीं लेता है तो सड़क पर आंदोलन किया जाएगा. ग्रामीणों की मांग है कि ठेकेदार पर कार्रवाई के साथ ही सड़क को ठीक तरह से दोबारा बनाया जाए.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details