सरगुजा: अंबिकापुर से बनारस स्टेट हाइवे में ग्राम पंचायत धोन्धा के पास सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गई है. सड़क की मरम्मत की मांग करते हुए आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया. दोपहर 12 से शुरू हुआ जाम करीब डेढ़ घंटे तक चलता रहा. मौके पर पहुंचे एसडीएम सीएस पैंकरा, एसडीओपी राकेश पाटनवार की समझाइश के बाद ग्रामीण शांत हुए.
बनारस मार्ग में प्रतापपुर के ग्राम पंचायत धोन्धा से गुजरने वाली सड़क की हालत बहुत खराब हो चुकी है. यहां से गुजरने वाले ट्रकों के कारण सड़क जर्जर स्थिति में हैं. ट्रकों के के कारण निकलने वाली धूल से इलाके के ग्रामीण खासा परेशान हैं. जो ग्रामीण सड़क के किनारे रहते हैं. उन्हें अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उनके स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है. सड़क की स्थिति इतनी जर्जर हो गई है कि इसमें पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के हालातों के कारण दुर्घटनाएं भी रही है. ग्रामीण कई बार सड़क मरम्मत की मांग कर चुके थे. लेकिन प्रशासन इसकी अनदेखी कर रहा था. जिसके कारण ग्रामीणों में गुस्सा था.