छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन को दिखाया आईना, सामूहिक श्रमदान कर बनाई सड़क - मैनपाट में सड़क निर्माण

मैनपाट ब्लॉक मुख्यालय के तराई क्षेत्र में बसे कदनई गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान कर 7 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क नहीं होने के कारण उनको एक स्थान से दूसरे स्थान जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती थी. जिसे देखते हुए उन्होंने ये कदम उठाया है.

Villagers building roads
सड़क निर्माण करते ग्रामीण

By

Published : Dec 15, 2020, 7:25 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: मैनपाट ब्लॉक मुख्यालय के तराई क्षेत्र में बसे कदनई गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान कर 7 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया है. ग्रामीण पीछले तीन रविवार से सड़क का निर्माण कर रहें हैं. ग्रामीणों ने एक दूसरे के सहयोग और अपनी मेहनत से पहाड़ियों के उबड़-खाबड़ रास्ते को समतल किया और उसे चलने योग्य बनाया. इस बारे में जब ETV भारत ने ग्रामीणों से बात की तो उन्होंने बताया कि सड़क नहीं होने के कारण उनको एक स्थान से दूसरे स्थान जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती थी. सड़क संपर्क नहीं होने के कारण कई बार स्वास्थ्य सुविधाएं भी प्रभावित होती थी. जिसे देखते हुए उन्होंने ये कदम उठाया है.

सामूहिक श्रमदान कर बनाई सड़क

ग्रामीणों ने अपनी मेहनत से तकरीबन 3 किलोमीटर तक की सड़क को समतल किया है. इसके लिए ग्रामीणों ने पहले तो अपने औजारों से पहाड़ खोदे और फिर उसे समतल करना शुरू किया. इस काम में उन्हें तीन दिन का समय लगा. ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं हो पाया है. बारिश की वजह से काम को बीच में बंद करना पड़ा था. वहीं अब काम दोबारा शुरू कर दिया गया है.

मिलकर काम करने में आता है आनंद

ग्रामीणों ने अपनी मेहनत से जहां गांव को सड़क दिया है. वहीं उन जैसे कई और ग्रामीणों को शासन की योजनाओं को कोसने की बजाए खुद मेहनत करने की प्रेरणा दी है. ग्रामीणों का कहना है कि सामूहिक रूप से मिलकर काम करने में उन्हें बेहद आनंद मिलता है और काम भी जल्दी पूरा हो जाता है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details