सरगुजा: किसान का धान नहीं बिका तो उसने कंप्यूटर ऑपरेटर को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के आरोप में रुधन नाम के किसान के खिलाफ IPC की धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल अंबिकापुर भेज दिया गया है. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.
आरोपी ने खुद अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपी ने बताया कि कुनमेरा सहकारी समिति के कंप्यूटर ऑपरेटन ने टोकन काटने से इनकार कर दिया था. जिससे उसका धान नहीं बिक पाया. उसने आवेश में आकर कंप्यूटर ऑपरेटर के घर में उसे सोया हुआ पाकर धारदार हथियार से वार कर दिया.
कुल्हाड़ी से किया हमला
सीतापुर थाना क्षेत्र के कुनमेरा गांव के सहकारी समिति में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर इग्नासुस खलखो हर दिन की तरह बीते 4 फरवरी को अपने काम से निपटकर घर लौटा. रात का खाने के बाद वो सोने चला गया. इधर धान न बिकने से परेशान रुधन नाम का किसान आवेश में आकर अपने हाथों में कुल्हाड़ी लेकर रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए इग्नासुस के घर के अंदर घुस गया. उसने इग्नासुस खलखो को बिस्तर में सोया हुआ पाकर उस पर कुल्हाड़ी से वार किया.