सरगुजा:छत्तीसगढ़ के शिमला के नाम से प्रसिद्ध सरगुजा जिले के मैनपाट तहसील क्षेत्र में बीते 4 दिन से लगातार बारिश हो रही है. बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है.पूरा मैनपाट कोहरे की चपेट में आ गया है. लगातार हों रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है.क्षेत्र में दर्जनों मिट्टी के मकान ढह गए हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
पढ़ें- बारिश ने मैनपाट की खूबसूरती को लगाए चार चांद, जन्नत जैसा है नजारा
दर्जनों ग्रामीणों के मिट्टी के घर ढहे
बारिश के बाद मैनपाट के कई गांव में निवास करने वाले करीब दर्जनों ग्रामीणों के मिट्टी के घर ढह गए. यहां ग्रामीणों की चिंता और भी बढ़ गई है. ऐसे में इन परिवारों के सामने अब सिर छिपाने की भी समस्या खड़ी हो गई है.ग्रामीणों की इस समस्या पर सरगुजा के पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रभात खलखो ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन ग्रामीणों की तरफ सुस्त रवैया अपना रही है. प्रशासन ग्रामीणों की सुध लेने की बजाय लापरवाही बरत रही हैं.प्रशासन की इस लापरवाही का खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे हैं.