सरगुजा:दोनों ग्रामीण शराब के नशे में मैनपाट के रोपाखार में सड़क के किनारे सो गए थे. प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि दोनों कड़ाके की ठंड में हाइपोथर्मिया का शिकार हो गए.Villager died due to cold in Surguja गंभीर रूप से पीड़ित ग्रामीण को मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है.
शराब का किया था सेवन:मैनपाट के गांव करम्हा निवासी बनवारी राम और उदयपुर निवासी भोलू राम अपने एक अन्य साथी के साथ शुक्रवार को मैनपाट में सेंट्रल बैंक पहुंचे थे.Villager died due to cold in Surguja बैंक से पैसे निकाल कर उन्होंने शराब लिया. फिर तीनों ने मैनपाट में जमकर शराब पी.surguja news update भोलू राम का करम्हा में ससुराल है.Villager drunk slept on road वो अपने ससुराल आया हुआ था. वह अपने साथियों के साथ स्थानीय त्योहार छेर छेरा मना रहा था.villager died of hypothermia जहां सभी ने महुआ शराब का सेवन किया. जिसके बाद रोपाखार पेट्रोल पंप के पास बनवारी राम और भोलू राम दोनों सड़क किनारे खुले में सो गए.
स्थानीय लोगों ने दी सूचना:रोपाखार में लोगों ने सुबह दो लोगों को सड़क किनारे पड़ा देखा. सुबह भोलू की हालत गंभीर थी वो ठंड से कांप रहा था.Villager died due to cold in Surguja वहीं बनवारी की मौत हो चुकी थी. surguja news update सूचना पर कमलेश्वरपुर थाना प्रभारी विजय प्रताप पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. Villager drunk slept on road ग्रामीणों की मदद से भोलू राम को अस्पताल पहुंचाया गया. चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताई है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है.
यह भी पढ़ें: Surguja Crime News: सरगुजा में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, अंतर्राज्यीय तस्कर समेत चार गिरफ्तार
सरगुजा में ठंड से एक ग्रामीण की मौत, एक गंभीर, शराब के नशे में बाहर सोने पर लगी ठंड - सरगुजा में ठंड से एक ग्रामीण की मौत
सरगुजा में लगातार कोहरे के बाद मौसम खुल गया है. इसके साथ ही तेजी से तापमान में गिरावट आई है. Villager died due to cold in Surguja सरगुजा के मैनपाट में ठंड लगने की वजह से एक ग्रामीण की मौत हो गई है. surguja news update वहीं दूसरे की हालत गंभीर है. Villager drunk slept on road दोनों ग्रामीण शराब के नशे में सड़क के किनारे सो गए थे. जहां ये घटना हुई.
सरगुजा में ठंड लगने से हुई ग्रामीण की मौत
"शराब और ठंड ने ली जान":मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर संदीप भगत ने बताया कि "अत्यधिक शराब का सेवन किया था.surguja news update ठंड भी काफी तेज थी.Villager died due to cold in Surguja संभवतः वह hypothermia का शिकार हो गया है. ग्रामीण की मौत भी हाइपोथर्मिया के कारण हुई है.villager died of hypothermia हालांकि दोनों ने गर्म कपड़े पहने थे. Villager drunk slept on road लेकिन इतनी तेज ठंड के लिये कपड़े कम थे."
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST