सरगुजा: चीन में कोरोना वायरस से हड़कम्प मचा हुआ है. इस वायरस ने भारत के कुछ राज्यों में दस्तक दे दी है. वहीं छत्तीसगढ़ में भी इस वायरस का एक मामला संदिग्ध मिला है. पीड़ित महिला को अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. चीन में कोरोना वायरस के कहर पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है फिलहाल खतरे की कोई बात नहीं है, लेकिन एहतियात बरतने की जरूरत है.
छत्तीसगढ़ में मिला कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज, सुनिए क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री
छत्तीसगढ़ में भी कोरोना वायरस से पीड़ित एक संदिग्ध मिला है. पीड़ित को अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस
सिंहदेव ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में केंद्र सरकार की ओर से निगरानी रखी जा रही है और बाहर से आने वाले भारतीय नागरिकों के साथ ही टूरिस्टों की भी स्क्रीनिंग की जा रही है, उन्होंने बताया की कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए देश मे एक मात्र लेबोरेट्री पुणे में हैं, इसकी जानकारी भी स्वास्थ्य अमले को देकर सावधानी रखने को कहा गया है.
भारत में केंद्र सरकार की ओर से इस जानलेवा बीमारी को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST