सरगुजाः जिले के डाड़गांव में करीब नौ महीने पहले रिश्तेदारों द्वारा एक व्यक्ति को बुरी तरह पीटा गया था, इस घटना के बाद पीड़ित नंदकेश्वर कोमा में चला गया. नौ महीने बीत जाने के बाद भी पीड़ित को इंसाफ नहीं मिला, अब वह इच्छा मृत्यु की मांग कर रहा है.
पीड़ित ने की इच्छा मृत्यु की मांग मामला उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डाडगांव का है. मुकेश ठाकुर का ससुराल पक्ष से किसी बात को लेकर विवाद था. करीब नौ महीने पहले मुकेश ठाकुर के पिता नंदकेश्वर ठाकुर को घर पर अकेला पाकर मुकेश के ससुराल पक्ष के कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार तो किया लेकिन छोटी-मोटी धाराएं लगाकर उन्हें रिहा कर दिया. आज पीड़ित के पूरे परिवार ने आईजी कार्यालय आकर न्याय न मिलने पर इच्छा मृत्यु की मांग की है.
पैरालिसिस का शिकार हो गया पीड़ित
मारपीट में घायल नंदकेश्वर कोमा में चला गया था. अब वह पैरालिसिस का शिकार हो गया है.
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
परिवार के लोगों ने घटना के तुरंत बाद 112 पर कॉल किया था. 112 की पुलिस टीम ने तीन गाड़ी में सवार होकर भाग रहे आरोपियों को उदयपुर थाना के पास ही पकड़ लिया था. लेकिन पुलिस द्वारा मामूली धारा लगाकर पूरे केस में लीपा-पोती कर आरोपियों को छोड़ दिया गया.
आईजी ने मामले पर एडिशनल एसपी को दिए जांच के निर्देश
सरगुजा आईजी ने मामले पर संज्ञान लेते हुए एडिशनल एसपी को जांच के निर्देश दिए हैं और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कहीं है. आईजी की समझाइश के बाद पीड़ित परिवार ने इच्छा मृत्यु को कुछ समय के लिए टाल दिया है और न्याय मिलने का इंतजार करने की बात कही है.