अम्बिकापुर:विश्व पशु चिकित्सा दिवस हर साल अप्रैल के अंतिम शनिवार को मनाया जाता है. इस साल 29 अप्रैल को विश्व पशु चिकित्सा दिवस है. पशु चिकित्सा सुने पर ऐसा लगता है कि जानवरों के इलाज का विभाग. लेकिन इस दिन को महज पशु चिकित्सा ही नहीं अन्य उद्देश्यों के लिए भी सेलिब्रेट किया जाता है. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए ईटीवी भारत ने वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. चंद्र कुमार मिश्रा से बातचीत की. उन्होंने इस दिन के उद्देश्य के साथ-साथ पशु चिकित्सकों की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में भी बताया.
बढ़ी है पशु चिकित्सा: डॉ. चंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि, "इस दिन का उद्देश्य इन बातों को बताना है कि पशु चिकित्सक किस तरह से इलाज के साथ पशुओं में उत्पादन क्षमता बढ़ाने का काम कर रहे हैं. इससे किसानों की आय बढ़ती है. इस तरह हम देखते हैं कि पशु चिकित्सक की आज उपयोगिता बढ़ी है. इन दिनों पशु चिकित्सा का कार्यक्षेत्र भी व्यापक हुआ है."
जनसंख्या आधार पर उत्पादन में बढ़त जरूरी:पशु चिकित्सकों का उत्पादन क्षमता बढ़ाने में अहम रोल है. किसानों की आय से जुड़ा डेयरी या बॉयलर फॉर्म हर जगह काम करता है. इसमें उत्पादन बढ़ाना बेहद जरूरी होता है. क्योंकि जैसे-जैसे जनसंख्या बढ़ती जा रही है, चाहे दूध हो या मांस सबकी मांग बढ़ रही है. यदि हम आज इसको नही बढ़ाएंगे तो आने वाले समय में भूखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाएगी. आज के समय में पशु चिकित्सक का दायित्व है कि जैसे-जैसे जनसंख्या बढ़ रही है, मांस और दूध का उत्पादन भी बढ़ाया जाये.