छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नये आईजी के आते ही तेज हुई वाहन चेकिंग, टीआई ने खुद संभाला मोर्चा

नए आईजी के पदभार ग्रहण करने के बाद अब सरगुजा पुलिस हरकत में आ गई है. इसके तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

Vehicle checking intensified with the arrival of new IG
नये आईजी के आते ही तेज हुई वाहन चेकिंग

By

Published : Feb 18, 2020, 9:59 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

अंबिकापुर:नए आईजी के पदभार ग्रहण करने के साथ ही अब सरगुजा पुलिस हरकत में आ गई है. शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने और यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों पर नकेल कसने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

नये आईजी के आते ही तेज हुई वाहन चेकिंग

शहर की गांधीनगर पुलिस ने भी चेकिंग अभियान चलाया और यातायात के नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों की जमकर क्लास ली. गांधीनगर थाना प्रभारी राहुल तिवारी के नेतृत्व में गांधीनगर पुलिस ने थाने के सामने सघन चेकिंग अभियान चलाया है. इस दौरान थाना के सामने दोनों ओर 800 मीटर तक पुलिस के जवान तैनात किए गए थे, जिससे कोई भागने न पाये.

वाहन चालकों पर चलानी कार्रवाई

पुलिस के वाहन चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच हुआ है, गांधीनगर थाना प्रभारी खुद मोर्चा संभाल कर ट्रिपल सवारी, तेज रफ्तार और बिना नंबर के गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों पर चलानी कार्रवाई कर रहे हैं.

आगे भी जारी रहेगी चेंकिग

चेकिंग अभियान के दौरान कई वाहन चालक तो पुलिस को देखकर रास्ता बदलने भी दिखे. वहीं जिले के एएसपी ने बताया कि गाड़ियों की चेकिंग आगे भी सतत चलती रहेगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details