वैलेंटाइन डे पर जहां एक ओर पूरा देश प्यार के रंग में रंगा हुआ था, वहीं बजरंगदल के कार्यकर्ता हाथों में झंडे लिए प्रेमी जोड़ों की तलाश कर रहे थे. इस दौरान वे वैलेंटाइन डे का विरोध करने शहर के पार्क पहुंचे लेकिन शहर की पुलिस ने उसे गार्डन के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया.
वैलेंटाइन डे पर बजरंग दल लौटे बैरंग, पुलिस की तत्परता से प्रेमियों को मिला सुकून - sarguja
अंबिकापुर: वैलेंटाइन डे के मौके पर शहर के गार्डन और अन्य दर्शनीय स्थलों में प्रेमी जोड़ों की भीड़ दिखाई दी. विवाहित और अविवाहित जोड़े एक दूसरे के साथ हर्षित दिखे. वहीं वैलेंटाइन डे को लेकर जिला पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद नजर आई. पुलिस ने शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी जिससे कोई अप्रिय घटना ना हो सके.
डिजाइन इमेज
पुलिस की मुस्तैदी की वजह से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को गार्डन के गेट से ही वापस लौटना पड़ा. आज के दिन बजरंग दल के तरफ से प्रेमी जोड़ों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके लिए भी प्रशासन के तरफ से उचित व्यवस्था की गई थी जिससे इस बार किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST