सरगुजाः जिले को कोरोना से मुक्त (free from corona) करने, शत-प्रतिशत टीकाकरण (100% vaccination) एवं स्वास्थ्यगत परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए छठ घाट पर कोविड टीका प्रमाण पत्र (covid vaccine certificate) साथ लाने का निर्णय शांति समिति की बैठक लाया गया था. कलेक्टर ने कहा कि इसके लिए लोगों ने स्वेच्छया निर्णय लिया था. अभी तक जिन्होंने किन्हीं कारणों से टीका नहीं लगवाया, वह छठ पर्व कोरोना दिशा-निर्देश का पालन करते हुए जा सकते हैं.
छठ घाटों पर बहुत ज्यादा भीड़ हो जाने के कारण स्वास्थगत कारणों को ध्यान में रख कर कोरोना दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है.