सरगुजा:बलरामपुर जिले के शासकीय लरंगसाय महाविद्यालय रामानुजगंज के कैंपस में छात्रों के साथ हुई मारपीट को लेकर, छात्रों ने बलरामपुर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है. मामले में शासकीय लरंगसाय महाविद्यालय के कैंपस में छात्रों से कुछ बाहरी अज्ञात लोगों ने मारपीट की गई.
छात्रों ने की कार्रवाई की मांग
मामले को लेकर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय के प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में छात्रों ने मांग की है कि उन्हें तत्काल इस मामले में कार्रवाई चाहिए. छात्रों की मांग है कि, कॉलेज के मेन गेट पर गार्ड होना चाहिए, ताकि बाहरी लोग कैंपस में प्रवेश न कर सकें. छात्र से मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो चुका है. जिसे छात्र वायरल कर रहे हैं. फुटेज में कॉलेज में घुस पुलिस भी बच्चों के साथ मारपीट करते दिख रही है.
SP ने दिया उचित कार्रवाई का आश्वासन
पुलिस पर भी छात्रों को बेरहमी से मारने का आरोप है. इस पर कोई कार्रवाई नहीं होता देख कॉलेज के छात्रों ने बलरामपुर SP को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है. इसपर एसपी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. छात्रों ने बताया कि SP ने रामानुजगंज थाना प्रभारी को फोन पर उचित पहल करने के लिए कहा है.