नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ 17वीं के लोकसभा के अन्य सदस्यों ने सोमवार को शपथ ली. सरगुजा सांसद और मोदी कैबिनेट में केंद्रीय जनजाति राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने संसद के सदस्य के रूप में शपथ ली.
17वीं लोकसभा: सरगुजा सांसद और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने ली शपथ - सांसदों को पद की शपथ दिलाई
कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने मोदी और अन्य सांसदों को पद की शपथ दिलाई. सरगुजा सांसद और मोदी कैबिनेट में केंद्रीय जनजाति राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने संसद के सदस्य के रूप में शपथ ली.
केंद्रीय जनजाति राज्यमंत्री रेणुका सिंह
कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने मोदी और अन्य सांसदों को पद की शपथ दिलाई. प्रधानमंत्री मोदी के शपथ लेने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और सड़क एवं परिवहन तथा राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जैसे कुछ वरिष्ठ सांसदों ने शपथ ली.
इस लोकसभा सत्र में केंद्रीय बजट पारित किया जाएगा और 'तीन-तलाक' समेत कुछ मुख्य विधेयक सरकार के प्रमुख एजेंडे में रहेंगे.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST