छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा: सीतापुर में नगर के बीचो बीच स्थित अण्डे की थोक दुकान में चोरी - अण्डे की थोक दुकान में चोरी

सीतापुर में नगर के बीचो बीच स्थित अण्डे की थोक दुकान में चोरी की घटना हुई है. चोरों ने दुकान में रखे माल को भी नुकसान पहुंचाया है. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर लिया है.

unidentified-thieves-theft-in-egg-shop
अण्डे की थोक दुकान में चोरी

By

Published : Sep 20, 2020, 2:30 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: जिले के सीतापुर शहर के जयस्तंभ चौक स्थित अण्डे की थोक दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. रात में चोरों ने दुकान में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए दुकान में रखे हुए एक मोबाइल और पैसों पर हाथ साफ किया. दुकान में 10 और 5 रुपए के सिक्कों को मिलाकर लगभग 50 हजार रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.

अण्डे की थोक दुकान में चोरी

पढ़ें:अंबिकापुर 21 सितंबर से 28 सितंबर तक कंटेनमेंट जोन घोषित, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

चोरी की घटना को अंजाम देने के साथ ही दुकान में रखे 40 से 50 पैकेट गुटखा समेत अण्डे के ट्रे के साथ तोड़फोड़ की है. अज्ञात चोर रात में ही मौके से फरार हो गए. बता दें कि शहर के बीचो बीच स्थित जयस्तंभ चौक के पास दुकान से चोरी की वारदात के बाद मोहल्ले वासियों में डर का माहौल है. वहीं दुकान मालिक ने मामलें की शिकायत सीतापुर पुलिस थाने में दर्ज कराई है.

पढ़ें:बिलासपुर में कोरोना संक्रमण तेज, 22 सितंबर से लॉकडाउन के आदेश जारी

शिकायत पर पुलिस ने चोरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की बात कही है. मामलें में सीतापुर पुलिस भी स्वीकार कर रही है लॉकडाउन के बाद चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है. लेकिन मुखबिर लगाकर चोरों पर दबिश दी जा रही है. पुलिस ने जल्द चोरों को गिरफ्तार करने की बात कही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details