रायपुर:खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने स्पीक अप इंडिया के तहत अपने फेसबुक पेज पर लाइव आकर केंद्र सरकार से कोरोना पीड़ितों के लिए नकद राशि की मांग की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार गरीब वर्ग के खाते में तत्काल 10 हजार रुपए जमा कराए, ताकि जिन लोगों की आजीविका चली गई है, उन्हें तुरंत राहत मिले सके.
केंद्र सरकार मजदूरों को दे साढ़े 7 हजार रुपए
अमरजीत भगत ने मजदूरों के खाते में 6 महीने तक साढ़े सात हजार रुपए जमा करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि इससे कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच उन्हें भूखा नहीं रहना पड़ेगा और उनकी बुनियादी आवश्यकताएं भी पूरी होंगी.
मनरेगा में बढ़ाकर दिए 200 दिन
खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना का उदाहरण देते हुए कहा कि इससे किसानों को नगद राशि मिलने से उनका विश्वास भूपेश सरकार पर मजबूत हुआ है. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से मनरेगा के तहत रोजगार के लिए कार्य दिवस बढ़ाकर 200 दिन करने का अनुरोध किया. साथ ही उन्होंने एमएसएमई के लिए उद्यमियों को सीधे पैकेज देने के लिए केंद्र सरकार से मांग की.