छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दीए की रोशनी से करती थी पढ़ाई, टॉप 10 में उमेश्वरी ने बनाई जगह - उमेश्वरी ने किया टॉप

सरगुजा के सरई टिकरा गांव की उमेश्वरी ने 10वीं बोर्ड में टॉप टेन मे जगह बनाई है. उमेश्वरी के मां-बाप ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है बावजूद इसके उमेश्वरी की पढ़ाई का वो पूरा ध्यान रखते हैं. गांव में बिजली की समस्या होने के कारण अक्सर उमेश्वरी दीए की रोशनी में पढ़ाई करती थी.

umeshwari made place in top 10
टॉप 10 में उमेश्वरी ने बनाई जगह

By

Published : Jun 23, 2020, 9:18 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: जिले के सरई टिकरा गांव में रहने वाली उमेश्वरी ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा में टॉप टेन मे जगह बनाई है. किसान परिवार की इस बेटी ने यह उपलब्धि हासिल कर न सिर्फ परिवार का बल्कि पूरे सरगुजा जिले को गौरवान्वित किया है. अभाव के बीच पढ़ाई में अव्वल दर्जा प्राप्त करने वाली उमेश्वरी राजवाड़े ने 97.83% अंक हासिल कर प्रदेश के दसवीं बोर्ड की मेरिट सूची में अपना आठवां स्थान हासिल किया है.

दीए के सहारे की पढ़ाई
बड़ी बात यह कि उमेश्वरी के पिता महज दसवीं तक पढ़े लिखे हैं, जबकि उमेश्वरी की मां ने आठवीं तक की ही शिक्षा हासिल की है. खेती-किसानी कर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले लालमणि राजवाड़े पढ़े-लिखे नहीं होने के बाद भी अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए लगातार ध्यान रखते थे. फिर चाहे वह सुबह 4 बजे उमेश्वरी को जगाने की बात हो या फिर शाम के समय उसके पढ़ाई की मॉनिटरिंग, परिवार वालों ने उसका पूरा साथ दिया.

पढ़ें-10वीं में 100% अंकों के साथ प्रज्ञा ने किया टॉप, बधाई देने पहुंचे तहसीलदार

दीए की रोशनी मं पढ़ती थी उमेश्वरी
गांव में होने के कारण लगातार बिजली की समस्या रहने के बावजूद इमरजेंसी लाइट और दीए की रोशनी में पढ़ाई कर उमेश्वरी ने यह साबित किया है कि तमाम अभाव के बावजूद सफलता हासिल की जा सकती है. उमेश्वरी ने बिना किसी कोचिंग के ही ये मुकाम हासिल किया है और अब उमेश्वरी आगे बायो लेकर पढ़ाई करने के साथ ही डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती हैं.

दीए के सहारे की पढ़ाई

पढ़ें- 12th TOPPERS: डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती हैं तन्नु, प्रदेश में मिला तीसरा स्थान
बहरहाल गांव में संसाधन विहीन महौल में रहने वाली उमेश्वरी ने ये मुकाम हासिल कर देश भर के उन तमाम स्टूडेंट्स के सामने उदाहरण पेश किया है कि सफलता कभी सुविधाओं की मोहताज नहीं होती.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details