छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा में कोरोना टीकाकरण के दौरान दो युवकों ने जमकर मचाया उत्पात - कोरोना वैक्सीनेशन

सरगुजा में उदयपुर जनपद पंचायत क्षेत्र में टीकाकरण अभियान के दौरान दो युवकों ने स्वास्थ्यकर्मियों से वैक्सीन और आवश्यक दस्तावेज छीन लिए. साथ ही उनके साथ बदसलूकी भी की. दोनों में से एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकला.

vaccination
कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान हंगामा

By

Published : May 5, 2021, 2:36 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: छत्तीसगढ़ में टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है. अब तक तीन चरणों में यह अभियान चलाया जा रहा है. तीसरे चरण के तहत 18+ लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है. इसी कड़ी में जिले में अंबिकापुर के उदयपुर जनपद पंचायत क्षेत्र में कोरोना टीकाकरण किया जा रहा था. इस दौरान दो युवकों ने जमकर उत्पात मचाया. युवकों ने स्वास्थ्यकर्मियों से वैक्सीन और आवश्यक दस्तावेज छीन लिए थे. जिनमें से एक युवक कोरोना पॉजिटिव भी था. जिसके बाद पुलिस को मामले की शिकायत की गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवकों पर कार्रवाई करते उन्हें हिरासत में ले लिया.

छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेजों में शुरू होगा इमरजेंसी केयर टेक्नीशियन कोर्स, इन सब्जेक्ट्स से 12th पास होना जरूरी

युवकों ने वैक्सीन और जरूरी दस्तावेज छीन लिया था

उदयपुर ब्लॉक के कंवलगिरी में आरएचओ जयकरण पैकरा स्वास्थ्य कर्मियों और मितानिन के साथ 45 वर्ष वाले आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण कार्य मे लगे थे. तभी गांव के दो युवक दिवाकर सिंह और मुनेश्वर पैकरा टीकाकरण स्थल पर पहुंचे. जहां पहुंचकर उन्होंने स्वास्थय कर्मियों से बदसलूकी उनके पास से वैक्सीन और जरूरी दस्तावेज छीन लिए. दरअसल युवकों कहना था कि टीकाकरण के बाद कोई मर जाएगा, तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा ? इसी बात को लेकर युवक उग्र हो गए. इस घटना की सूचना स्वास्थकर्मियों ने बीएमओ के माध्यम से उदयपुर पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. मौके से फरार दूसरे युवक को भी पुलिस ने कुछ देर की तलाश के बाद धर दबोचा.

एक युवक मिला कोरोना पॉजिटिव

दोनो युवकों गिरफ्तार कर पुलिस ने दोनों का मेडिकल चेकअप करवाया. जिसमें एक आरोपी कोविड पॉजिटिव निकला. लिहाजा पुलिस ने दोनो युवकों को अलग-अलग वाहन से न्यायालय मे पेश किया. इधर इस घटना के बाद आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मियों को आइलोसेशन में भेजने की तैयारी है.वहीं पुलिस अधिकारी पूरे थाने को सैनिटाइज करवाने की बात कह रहे हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details