सूरजपुर:विश्रामपुर पुलिस (Vishrampur Police) ने छेड़छाड़ के केस में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक युवती का जीजा है. घटना के बाद पीड़ित युवती की बहन ने विश्रामपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामला गंगीकोट गांव का है. पुलिस ने युवक बबलू उर्फ सुरेश सिंह गोंड़ और पीड़ित युवती के जीजा हरेंद्र सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 342, 354, 34 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
छेड़छाड़ केस में दो युवकों को सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार - brother in law accused of molestation
सूरजपुर पुलिस (Surajpur Police) ने छेड़छाड़ के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक आरोपी युवती का जीजा है.
शराब के नशे में छेड़छाड़ की घटना
बुधवार की सुबह गांव के हरेंद्र सिंह गोंड़ का पत्नी से विवाद हुआ. विवाद के बाद युवक घर से चला गया. थोड़ी देर बाद शराब के नशे में दोस्त बबलू उर्फ सुरेश सिंह के साथ घर पहुंचा. उस समय उसकी पत्नी दूसरा काम कर रही थी. जीजा ने साली की तरफ इशारा करते हुए दोस्त बबलू से कहा कि जाओ तुमको जो करना है कर लो. मौके का फायदा उठाकर बबलू सिंह युवती को कमरे में बंद कर उसके साथ दुष्कर्म करने की मंशा से छेड़छाड़ करने लगा. उसी दौरान युवती की भांजी चिल्लाने लगी. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. परिवार वालों की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.