सरगुजा : सेंट्रल जेल अम्बिकापुर में एक कैदी की आत्महत्या और दूसरे कैदी की मौत के मामले में जेल अधीक्षक राजेन्द्र गायकवाड ने दो प्रहरियों को सस्पेंड कर दिया है. प्रहरी गणराज सिंह कंवर और मुख्य प्रहरी विजय बहादुर सिंह पर गाज गिरी है. दोनों घटना के समय ड्यूटी पर तैनात थे.
अंबिकापुर: सेंट्रल जेल में 2 कैदियों की मौत का मामला, 2 प्रहरियों पर गिरी गाज - अम्बिकापुर में बंदी की आत्महत्या के मामले में दो प्रहरी सस्पेंड
अम्बिकापुर केंद्रीय जेल में एक कैदी की आत्महत्या और दूसरे कैदी की बीमारी से मौत के मामले में कार्रवाई हुई है. इस केस में 2 जेल प्रहरियों पर गाज गिरी है.
![अंबिकापुर: सेंट्रल जेल में 2 कैदियों की मौत का मामला, 2 प्रहरियों पर गिरी गाज राजेन्द्र गायकवाड (जेल अधीक्षक)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6317948-thumbnail-3x2-uy.jpg)
राजेन्द्र गायकवाड (जेल अधीक्षक)
2 प्रहरियों पर गिरी गाज
क्या था मामला
अंबिकापुर केंद्रीय जेल में दो हत्या के आरोपियों की दो अलग-अलग कारणों से मौत हुई है. बताया जा रहा है कि एक बंदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, वहीं दूसरे बंदी की सिकलसेल बीमारी के कारण मौत हो गई. जेल अधीक्षक ने इस मामले में जिम्मेदार दोनों प्रहरी को सस्पेंड कर दिया है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST