छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जमीन पर सोना पड़ा महंगा, एक ही परिवार के दो लोगों की सांप काटने से मौत

अंबिकापुर के कौसलगिरी गांव में एक ही परिवार के दो लोगों को सांप ने डस लिया. इसके पहले कि परिजन उन्हें अस्पताल ले कर जाते देर हो चुकी थी, डॉक्टर ने देखते ही दोनों को मृत घोषित कर दिया.

By

Published : Aug 16, 2019, 7:21 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सांप काटने से बच्चियों की मौत

अंबिकापुर: सूरजपुर जिले के कौसलगिरी गांव में एक ही परिवार के दो सदस्यों की सांप काटने से मौत हो गई. जमीन पर चटाई बिछा कर सो रहे दो लोगों को सांप ने डस लिया. परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

सांप काटने से दो बच्चियों की मौत

जमीन पर बिस्तर लगाकर सो रहे थे
घटना गुरुवार रात की है, जब पूरा परिवार रात का खाना खाकर सोने चला गया. कमरे में सो रही 3 वर्षीय प्रिंसी, 15 वर्षीय चंद्रकांता और त्रिलोचनी जमीन पर बिस्तर लगा कर सो रहे थे. रात में प्रिंसी और चंद्रकला को सांप ने डस लिया.

परिजनों को पता ही नहीं चला
सांप काटने के बाद दोनों समझ ही नहीं पाए कि क्या हुआ. थोड़ी देर बाद दोनों के पेट में दर्द होने की जानकारी परिजनों को दी. परिजन कुछ समझ नहीं पा रहे थे दोनों को हुआ क्या है. सुबह घर से सांप को निकलते देख परिजनों को समझने में देर नहीं लगी कि दोनों को सांप ने काटा है. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया
आनन-फानन में परिजन ने दोनों को इलाज के लिए निजी वाहन से अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आए. यहां डॉक्टरों ने जांच करने के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details