सरगुजा: सरगुजा संभाग के कमिश्नर ईमिल लकड़ा ने बलरामपुर-रामनुजगंज जिले के डिप्टी कलेक्टर और सूरजपुर जिले के जनपद पंचायत ओडगी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निलंबित कर दिया, इन्हे मनरेगा के तहत ग्राम पंचयतों मे किए गए कार्यो मे लाखों के गबन करने का दोषी पाया गया है.
बलरामपुर-रामनुजगंज जिले के जनपद पंचायत वाड्रफनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायतों मे हुए मनरेगा के तहत कार्यो मे 30 लाख 2 हजार 449 रुपये की राशि के गबन का मामला सामने आया है, जिले के डिप्टी कलेक्टर ज्योति बबली बैरागी के साथ -साथ तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस .के मरकाम को दोषी पाते हुए उन्हे तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है.
बता दें कि जारी आदेश के मुताबिक साल 2014-15 और 2015-16 में मनरेगा के अंतर्गत कई कार्यों में अनियमितता की शिकायत मिली थी, जिसकी जांच के लिए अनुविभागिय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता मे टीम गठित की गई. जिसकी जांच रिपोर्ट के आधार पर डिप्टी कलेक्टर ज्योति बैरागी पर बिना काम कराए 14 लाख 6 हज़ार 112 रुपये की गबन शिकायत मिली और मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस के मारकाम के उपर 15 लाख 96 हजार 337 रुपये का फर्ज़ी भुगतान कर गबन का मामला सामने आया . जिसपर कार्रवाई करते हुए इन्हे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
बता दें कि निलंबन अवधि में डिप्टी कलेक्टर बैरागी का मुख्यालय जिला कार्यालय सूरजपुर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी मरकाम का मुख्यालय जिला पंचायत सूरजपुर निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही नियम के मुताबिक उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता भी दिया जाएगा.