छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: महिला सुरक्षा पर उठे सवाल, दो नाबालिग हुईं दुष्कर्म की शिकार

जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म किए जाने के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं. पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

कान्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 4, 2019, 2:11 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

बिलासपुर: दुष्कर्म का मामला
बिलासपुर: जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म किए जाने के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं. पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इनमें सेएक आरोपी नाबालिग है और दोनों पीड़िता भी नाबालिग हैं.

पहला मामला- सहेली से मिलने गई थी पीडिता
जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म किए जाने के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं. पहले मामले में पीड़िता अपनी सहेली से मिलने गई थी. मौका देखकर आरोपी ने उसे पकड़ लिया और उसे घर के अंदर ले जाकर उसके साथ अनाचार किया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत किया मामला दर्ज
पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची और घटना की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों के साथ पीड़िता परिंडा थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले में 376 पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

दूसरा मामला- मोहल्ले के ही लड़के ने बनाया शिकार
दूसरा मामला पेंडा थाना क्षेत्र का है. यहां घर के बाहर खेल रही नाबालिग को मोहल्ले के ही लड़के ने पकड़ लिया. आरोपी बच्ची को बलपूर्वक सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. कुछ देर के बाद बच्ची किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंची और परिजनों को आप बीती सुनाई. परिजनों ने गांव के सरपंच को घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजन सरपंच के साथ गंडा थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

पुलिस कर रही मामले की जांच
दोनों ही मामलों में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है. मामले में एक आरोपी बालिग और दूसरा नाबालिग है. जबकी दोनों ही पीड़िता नाबालिग हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर आगे की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details